नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां सेक्टर 37 स्थित गांव छालेरा में एक मकान मालिक ने अपनी ही महिला किराएदार के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत के बाद थाना सेक्टर-39 में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मकान मालिक ने पीड़िता को दी धमकी
बताया जा रहा है कि घटना दिन के दो बजे के आसपास की है. मकान मालिक रूम पर किराया लेने के बहाने से आया था. क्योंकि उस वक्त महिला घर में अकेली थी. लिहाजा मकान मालिक ने अकेला देखकर कमरे का दरबाजा बंद कर दिया. आरोपी के पास तमंचा था, जिसे देखकर पीड़िता डर गई. इसी दौरान युवक ने महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया. धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो महिला और उसके पति को जान से मार देगा.
आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया और महिला से घटना की जानकारी भी ली. फिलहाल आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और पीड़ित पति-पत्नी अपनी जान बचाने के लिए छिप कर रह रहे हैं.