ETV Bharat / state

नई दिल्ली पुस्तक मेला: NH-24 के हादसों को लेकर लेखक नितिन यादव ने लिखी किताब - लेखक नितिन यादव

NH-24 पर हुए हादसे को लेकर लेखक नितिन यादव ने एक किताब लिखी है. यह किताब राजधानी दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेल की प्रदर्शनी में लगाई गई है.

ETV BHARAT
लेखक नितिन यादव ने लिखी किताब
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजमार्ग-24 गाजियाबाद जो कि दिल्ली को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ता है. इस राजमार्ग पर आए दिन हादसों की कई ख़बरें सामने आती हैं. वहीं अब इन हादसों को लेखक नितिन यादव ने एक किताब की शक्ल दे दी है. विश्व पुस्तक मेले में 'NH-24 'हादसा दर हादसा' पुस्तक लॉन्च की गई.

'NH-24 'हादसा दर हादसा'


विश्व पुस्तक मेले में NH-24 पर पुस्तक लॉन्च
विश्व पुस्तक मेले में लॉन्च की गई पुस्तक NH-24 'हादसा दर हादसा' किताब के लेखक नितिन यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि NH-24 के आसपास हुईं कई घटनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने ये किताब लिखी है. जिसमें उन्होंने राहुल नाम के शीर्षक से जुड़े सभी वाक्यों का वर्णन किया है. लेखक नितिन यादव ने कहा कि ये कहानी प्रत्येक व्यक्ति को खुद से जोड़ती है, और बाकी कहानियों से इसीलिए अलग है कि हम समाज में होती कई घटनाओं से भी खुद को जोड़ पाएंगे.


'जिंदगी के हादसों पर आधारित है किताब'
नितिन यादव ने बताया कि इस कहानी का शीर्षक 'हादसा दर हादसा' जिंदगी के हादसों से जोड़कर रखा गया है क्योंकि हम बचपन से जब वयस्क होते हैं तो हमारे जीवन में कई हादसे होते हैं. उसी कड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़कर किताब के जरिए लोगों के सामने पेश किया गया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजमार्ग-24 गाजियाबाद जो कि दिल्ली को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ता है. इस राजमार्ग पर आए दिन हादसों की कई ख़बरें सामने आती हैं. वहीं अब इन हादसों को लेखक नितिन यादव ने एक किताब की शक्ल दे दी है. विश्व पुस्तक मेले में 'NH-24 'हादसा दर हादसा' पुस्तक लॉन्च की गई.

'NH-24 'हादसा दर हादसा'


विश्व पुस्तक मेले में NH-24 पर पुस्तक लॉन्च
विश्व पुस्तक मेले में लॉन्च की गई पुस्तक NH-24 'हादसा दर हादसा' किताब के लेखक नितिन यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि NH-24 के आसपास हुईं कई घटनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने ये किताब लिखी है. जिसमें उन्होंने राहुल नाम के शीर्षक से जुड़े सभी वाक्यों का वर्णन किया है. लेखक नितिन यादव ने कहा कि ये कहानी प्रत्येक व्यक्ति को खुद से जोड़ती है, और बाकी कहानियों से इसीलिए अलग है कि हम समाज में होती कई घटनाओं से भी खुद को जोड़ पाएंगे.


'जिंदगी के हादसों पर आधारित है किताब'
नितिन यादव ने बताया कि इस कहानी का शीर्षक 'हादसा दर हादसा' जिंदगी के हादसों से जोड़कर रखा गया है क्योंकि हम बचपन से जब वयस्क होते हैं तो हमारे जीवन में कई हादसे होते हैं. उसी कड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़कर किताब के जरिए लोगों के सामने पेश किया गया है.

Intro:राष्ट्रीय राजमार्ग 24 गाजियाबाद जोकि राजधानी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ता है इस राजमार्ग पर आए दिन हम कई हादसों की कहानियां सुनते हैं. इन हादसों को एक किताब की शक्ल देकर लेखक नितिन यादव पाठकों के लिए लेकर आए हैं. NH-24 'हादसा दर हादसा' पुस्तक को विश्व पुस्तक मेले में लांच किया गया.


Body:विश्व पुस्तक मेले में NH-24 पर पुस्तक लॉन्च
विश्व पुस्तक मेले में लॉन्च की गई पुस्तक NH-24 'हादसा दर हादसा' बुक के लेखक नितिन यादव ईटीवी भारत के बताया कि NH-24 के आसपास हुए. कई घटनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने इस किताब को लिखा है जिसमें उन्होंने राहुल नाम के शीर्षक से जुड़े सभी वाक्यों का वर्णन किया है.

लेखक नितिन यादव ने लिखी है किताब
लेखक नितिन यादव का कहना था कि यह कहानी प्रत्येक व्यक्ति को खुद से जोड़ती है, और बाकी कहानियों से इसीलिए अलग है कि हम समाज में होती कई घटनाओं से भी खुद को जोड़ पाएंगे.


Conclusion:जिंदगी के हदसोबपर आधारित है किताब
लेखक का कहना था कि इस कहानी का शीर्षक 'हादसा दर हादसा' जिंदगी के हादसों से जोड़कर रखा गया है क्योंकि हम बचपन से जब वयस्क होते हैं तो हमारे जीवन में कई हादसे होते हैं उसी कड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़कर किताब के जरिए लोगों के सामने पेश किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.