ETV Bharat / state

गाजियाबाद में धीरे-धीरे खुल रहे उद्योग, रोजगार संकट होगा कम - गाजियाबाद में धीरे-धीरे खुल रहे उद्योग

लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायतें भी अब सरकार की ओर से दी गई हैं. इसके चलते गाजियाबाद में खाने-पीने का सामान पैक करने वाली फैक्टरियां खुलने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. हालांकि श्रमिक बाहर नहीं जा पाएंगे लेकिन उनका कहना है कि भले ही कोई शर्त हो, लेकिन रोजगार का संकट कम से कम खत्म होगा.

गाजियाबाद में धीरे-धीरे खुल रहे उद्योग
गाजियाबाद में धीरे-धीरे खुल रहे उद्योग
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:20 PM IST

गाजियाबाद: लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत होते ही कुछ जरूरी सामानों की फैक्ट्रियां खुल गई हैं, जिसके बाद वहां के कर्मचारियों ने काफी खुशी जाहिर की है. फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी नियमों का पालन यहां पर कराया जा रहा है. गाजियाबाद के मसूरी इलाके की फैक्ट्री में काम सुचारू रूप से चालू हो गया है. बता दें कि यह वह फैक्ट्री है, जहां पर खाने-पीने का जरूरी सामान पैक होता है.

गाजियाबाद में धीरे-धीरे खुल रहे उद्योग

रोजगार का संकट होगा खत्म
फिलहाल शर्तों के साथ कुछ औद्योगिक इकाइयों को चलने की इजाजत दी गई है. इसके लिए श्रम विभाग को ऑनलाइन जानकारी देनी होगी और फिर ऑनलाइन परमिशन के बाद काम शुरू हो पाएगा. फैक्ट्रियों में सिर्फ 50 परसेंट से कम स्टाफ के साथ ही काम शुरू करना होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा और मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके तहत श्रमिक बाहर नहीं जा पाएंगे, लेकिन श्रमिकों का कहना है कि भले ही कोई भी शर्त हो, लेकिन रोजगार का संकट खत्म होगा.

सभी शर्तों का हो रहा पालन
फैक्ट्री मालिक संजय अग्रवाल का कहना है कि सभी शर्तों का पालन किया जा रहा है. फैक्ट्री में कुछ लोगों को पीपीई किट भी मुहैया कराई गई है. इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, सैनिटाइजेशन भी कराया गया है.

गाजियाबाद: लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत होते ही कुछ जरूरी सामानों की फैक्ट्रियां खुल गई हैं, जिसके बाद वहां के कर्मचारियों ने काफी खुशी जाहिर की है. फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सभी नियमों का पालन यहां पर कराया जा रहा है. गाजियाबाद के मसूरी इलाके की फैक्ट्री में काम सुचारू रूप से चालू हो गया है. बता दें कि यह वह फैक्ट्री है, जहां पर खाने-पीने का जरूरी सामान पैक होता है.

गाजियाबाद में धीरे-धीरे खुल रहे उद्योग

रोजगार का संकट होगा खत्म
फिलहाल शर्तों के साथ कुछ औद्योगिक इकाइयों को चलने की इजाजत दी गई है. इसके लिए श्रम विभाग को ऑनलाइन जानकारी देनी होगी और फिर ऑनलाइन परमिशन के बाद काम शुरू हो पाएगा. फैक्ट्रियों में सिर्फ 50 परसेंट से कम स्टाफ के साथ ही काम शुरू करना होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा और मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके तहत श्रमिक बाहर नहीं जा पाएंगे, लेकिन श्रमिकों का कहना है कि भले ही कोई भी शर्त हो, लेकिन रोजगार का संकट खत्म होगा.

सभी शर्तों का हो रहा पालन
फैक्ट्री मालिक संजय अग्रवाल का कहना है कि सभी शर्तों का पालन किया जा रहा है. फैक्ट्री में कुछ लोगों को पीपीई किट भी मुहैया कराई गई है. इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है, सैनिटाइजेशन भी कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.