ETV Bharat / state

खूनी पत्नी: हथौड़े से किया लहूलुहान फिर चाकू से काटी गर्दन, पढ़िए इंतकाम की खौफनाक दास्तां... - quarrel between husband and wife over property

पहले अपने पति को शरबत में नशे की गोलियां पिलाकर बेहोश किया, फिर हथौड़े से कई हमले कर लहूलुहान किया. इतने में भी जी न भरा तो चाकू से गर्दन काट दी. यह वारदात गाजियाबाद की है. पढ़िए कैसे एक पत्नी ने संपत्ति के लालच में अपने ही पति की हत्या कर दी.

ईटीवी भारत
गाजियाबाद में हत्या का मामला
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:45 PM IST

गाजियाबाद: दो दिन पहले एक 63 वर्षीय व्यक्ति की लाश उसके मकान में मिली. इस मकान में मृत व्यक्ति की दूसरी पत्नी रहा करती थी. शव देखकर साफ अंदाजा लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. पहले उसके सिर पर हथौड़े से हमला किया, फिर उसका गला काट दिया. परिवार ने हत्या का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी पर लगाया. पुलिस छानबीन कर हत्या के असली आरोपी तक पहुंच चुकी है.

मृतक की पहचान हाजी बिलाल के तौर पर हुई है. यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. 63 वर्षीय हाजी बिलाल अपनी दूसरी पत्नी नजमा के साथ यहां रहा करता था. दो दिन पहले हाजी बिलाल की लाश इसी मकान में पड़ी मिली. शव देख कर साफ था कि हत्या बहुत निर्मम तरीके से की गई है. मृतक हाजी बिलाल के परिवार वालों ने उसकी दूसरी पत्नी नजमा पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें यह दूसरी पत्नी नजमा पर लगा आरोप सही पाया गया.

गाजियाबाद में हत्या का मामला

यह भी पढ़ें- डायरिया, चिकन पॉक्स समेत इन 7 बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए अब कितनों की जा चुकी जान

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हाजी बिलाल की दूसरी पत्नी नजमा की नजर उसके उस मकान पर थी, जहां वे दोनों रह रहे थे. नजमा चाहती थी कि यह मकान उसके नाम किया जाए, लेकिन हाजी बिलाल नजमा की इस मांग से इनकार कर रहे थे. हाजी बिलाल का कहना था कि यह मकान उसके बेटे के नाम पर है. इसे लेकर दोनों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ. नजमा ने अपने पति को शरबत में नशे की गोलियां पिलाकर उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद उस पर हथौड़े से कई हमले कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद नजमा ने चाकू से हाजी बिलाल की गर्दन काट दी.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी नजमा को कल देर शाम गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी पत्नी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि हाजी बिलाल ने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की थी.

गाजियाबाद: दो दिन पहले एक 63 वर्षीय व्यक्ति की लाश उसके मकान में मिली. इस मकान में मृत व्यक्ति की दूसरी पत्नी रहा करती थी. शव देखकर साफ अंदाजा लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. पहले उसके सिर पर हथौड़े से हमला किया, फिर उसका गला काट दिया. परिवार ने हत्या का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी पर लगाया. पुलिस छानबीन कर हत्या के असली आरोपी तक पहुंच चुकी है.

मृतक की पहचान हाजी बिलाल के तौर पर हुई है. यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. 63 वर्षीय हाजी बिलाल अपनी दूसरी पत्नी नजमा के साथ यहां रहा करता था. दो दिन पहले हाजी बिलाल की लाश इसी मकान में पड़ी मिली. शव देख कर साफ था कि हत्या बहुत निर्मम तरीके से की गई है. मृतक हाजी बिलाल के परिवार वालों ने उसकी दूसरी पत्नी नजमा पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें यह दूसरी पत्नी नजमा पर लगा आरोप सही पाया गया.

गाजियाबाद में हत्या का मामला

यह भी पढ़ें- डायरिया, चिकन पॉक्स समेत इन 7 बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए अब कितनों की जा चुकी जान

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हाजी बिलाल की दूसरी पत्नी नजमा की नजर उसके उस मकान पर थी, जहां वे दोनों रह रहे थे. नजमा चाहती थी कि यह मकान उसके नाम किया जाए, लेकिन हाजी बिलाल नजमा की इस मांग से इनकार कर रहे थे. हाजी बिलाल का कहना था कि यह मकान उसके बेटे के नाम पर है. इसे लेकर दोनों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ. नजमा ने अपने पति को शरबत में नशे की गोलियां पिलाकर उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद उस पर हथौड़े से कई हमले कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद नजमा ने चाकू से हाजी बिलाल की गर्दन काट दी.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी नजमा को कल देर शाम गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी पत्नी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि हाजी बिलाल ने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.