नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली में ऐतिहासिक महत्व का एक कुआं मिला है. इसे लेकर माना जा रहा है कि कुआं अंग्रेजों के शासन के दौर का फांसी घर हो सकता है. प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक अतुल गर्ग ने इसका निरीक्षण करने के बाद बताया कि ये कोतवाली यहां अंग्रेजों ने बनाई थी. ये कुआं भी तभी का है.
कुएं में लगे हैं तख्ते
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह को घंटाघर कोतवाली में ऐतिहासिक कुएं की जानकारी मिली तो उन्होंने कुएं पर लगे कूड़े के अंबार को हटवाया. इसके बाद कुएं का निरीक्षण किया तो कुएं में तख्ते लगे मिले. आशंका जताई जा रही है कि यहां अंग्रेज अपने विरोधियों को फांसी देते थे.
पुरातत्व विभाग करेगा जांच
मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि इस संबंध में पुरातत्व विभाग को लिखा जाएगा, जिससे इसकी जांच कर सही स्थिति का पता लगाया जा सके. यहां फांसी घर था तो पुराना इतिहास खंगाल कर इसके ऐतिहासिक महत्व का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कुएं की सफाई कराने के लिए एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया.