ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 2 घंटे के लिए नौंवी की छात्रा बनी DM, जिला प्रशासन की शानदार पहल

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. नौंवी की छात्रा को 2 घंटे के लिए डीएम बनाया गया. जिसने बतौर डीएम लोगों की शिकायतें भी सुनीं.

etv bharat
नौंवी की छात्रा बनी DM
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:04 AM IST

गाजियाबाद: जिला प्रशासन की ओर से छात्राओं को डीएम और अन्य अधिकारियों की सीट संभालने का मौका दिया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर जिले की 10 छात्राओं को यह मौका मिला है.

2 घंटे के लिए नौंवी की छात्रा बनी डीएम


नौवीं की छात्रा बनी डीएम
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी 2 घंटे के लिए गाजियाबाद की डीएम बनी. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की सीट के बिल्कुल बगल में साक्षी की कुर्सी लगाई गई और उन्हें डीएम की तरह शिकायतें सुनने का मौका भी दिया गया. इन छात्राओं को मौका दिया गया है कि ये करियर में जो बनना चाहती हैं, उसी अधिकारी की कुर्सी को 2 घंटे के लिए संभालें और बाकी पूरे दिन अधिकारियों के साथ रहें और कार्यप्रणाली को सीखें. साक्षी की तरह बाकी छात्राओं ने भी अपने मनपसंद अधिकारी की सीट को संभाला और लोगों की समस्याएं भी सुनी.


सीडीओ बनी सपना
साक्षी ने डीएम की कुर्सी संभाली तो वहीं गाजियाबाद की सीडीओ का प्रभार सपना नाम की छात्रा ने संभाला, वहीं एसपी देहात के दफ्तर में भी छात्राएं पुलिस का काम संभालती दिखाई दी. इस तरह की पहल से छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं.

गाजियाबाद: जिला प्रशासन की ओर से छात्राओं को डीएम और अन्य अधिकारियों की सीट संभालने का मौका दिया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर जिले की 10 छात्राओं को यह मौका मिला है.

2 घंटे के लिए नौंवी की छात्रा बनी डीएम


नौवीं की छात्रा बनी डीएम
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी 2 घंटे के लिए गाजियाबाद की डीएम बनी. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की सीट के बिल्कुल बगल में साक्षी की कुर्सी लगाई गई और उन्हें डीएम की तरह शिकायतें सुनने का मौका भी दिया गया. इन छात्राओं को मौका दिया गया है कि ये करियर में जो बनना चाहती हैं, उसी अधिकारी की कुर्सी को 2 घंटे के लिए संभालें और बाकी पूरे दिन अधिकारियों के साथ रहें और कार्यप्रणाली को सीखें. साक्षी की तरह बाकी छात्राओं ने भी अपने मनपसंद अधिकारी की सीट को संभाला और लोगों की समस्याएं भी सुनी.


सीडीओ बनी सपना
साक्षी ने डीएम की कुर्सी संभाली तो वहीं गाजियाबाद की सीडीओ का प्रभार सपना नाम की छात्रा ने संभाला, वहीं एसपी देहात के दफ्तर में भी छात्राएं पुलिस का काम संभालती दिखाई दी. इस तरह की पहल से छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं.

Intro:गाजियाबाद में आज छात्राओं को डीएम और अन्य अधिकारियों की सीट उनके साथ संभालने का मौका मिला है। अधिकारियों के साथ अटैच होकर छात्राओं ने अधिकारियों की सीट संभाली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कार्यक्रम की तर्ज पर जिले की 10 छात्राओं को यह मौका मिला है।


Body:नौवीं की छात्रा बनी डीएम

नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी 2 घंटे के लिए गाजियाबाद की डीएम बनी है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की सीट के बिल्कुल साथ में साक्षी की सीट लगाई गई। और उन्हें डी एम की तरह शिकायतें सुनने का मौका भी दिया गया। इन छात्राओं को मौका दिया गया है कि ये करियर में जो बनना चाहती हैं, उसी अधिकारी की कुर्सी को 2 घंटे के लिए संभाले। और बाकी पूरे दिन अधिकारियों के साथ रहें और कार्यप्रणाली को सीखें। साक्षी की तरह बाकी छात्राओं ने भी अपने मनपसंद अधिकारी की सीट को संभाला। और लोगों की समस्याएं भी सुनी।


सीडीओ बनी सपना

साक्षी ने डीएम का भार संभाला, उसी तरह से गाजियाबाद की सीडीओ का प्रभार सपना नाम की छात्रा ने संभाला। वहीं एसपी देहात के दफ्तर में भी छात्रा पुलिस का काम संभालती दिखाई दी।

Conclusion:छात्राएं हैं उत्साहित

छात्राएं काफी उत्साहित हैं कि उन्हें इस तरह का मौका मिला। छात्राओं का कहना है कि वह बड़े होकर जो बनना चाहती हैं। उस सपने को जीने का मौका उन्हें अभी से मिला है। इस तरह से छात्राएं जिले में आईएएस और आईपीएस के कार्य को सीख पाएंगी।

बाइट अस्मिता लाल सीडीओ


बाईट छात्राएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.