गाजियाबाद: राजधानी समेत पूरे NCR में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू हो गया है. गाजियाबाद में भी इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. एनसीआर में 19 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है जिसमें साहिबाबाद भी शामिल है.
मंगलवार को गाजियाबाद जनपद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू कर दिया गया. एनसीआर में 19 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है जिसमें साहिबाबाद भी शामिल है. ग्रेप लागू होने के बाद जिला प्रशासन ना केवल प्रदूषण की रोकथाम बल्कि प्रदूषण फैलाने वालों पर पैनी नज़र रखेगा. खुले में निर्माण सामग्री रखने और निर्माण कार्य करने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा.
नहीं चल पाएंगे डीजल जनरेटर
ग्रेप लागू होने के बाद गाजियाबाद में डीजल जनरेटर नही चल पाएंगे हालांकि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार जनपद में एक्यूआई 300 पहुंचने पर डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाएगी. हालांकि एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) ने इमरजेंसी सेवाओं जैसे निजी और सरकारी अस्पतालों के लिए जनरेटर का इस्तेमाल करने की छूट दे रखी है.
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को शहर के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली, सोमवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 277 दर्ज किया गया जो कि मंगलवार को बढ़कर 300 पहुंच गया.
करीब एक हफ्ते पहले एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी के अध्यक्ष डॉ. भूरेलाल ने गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर धूल, टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और दूसरे तरह के कूड़ों को जलाने पर रोक और उद्योगों में अनुमान्य ईंधन का ही प्रयोग करने के निर्देश दिए थे.