गाजियाबाद: गाजियाबाद में 11 साल की एक मासूम बच्ची का पिता बेबस हो गया है. मामला गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर का है. 11 साल की मासूम बच्ची करीब 1 महीने पहले बिजली की नंगी तार में आए करंट की वजह से झुलस गई थी. हादसे में बच्ची का एक हाथ पूरी तरह से कट गया, जबकि दूसरे हाथ का अंगूठा काटना पड़ा. यही नहीं बच्ची के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें हैं. बच्ची हमेशा के लिए लाचार हो चुकी है.
पिता का गंभीर आरोप
बच्ची के पिता नंदू का आरोप है कि मामले में उन्होंने जो शिकायत दी, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. बच्ची के इलाज के लिए किसी तरह की मदद भी नहीं की गई है. इस हादसे के लिए वो बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हैं. उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर मदद का कोई हाथ आगे नहीं बढ़ा, तो वे आत्महत्या कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:- मुरादनगर में मना आयुध निर्माणी दिवस, सेना के उपकरणों की लगी प्रदर्शनी
जांच तक नहीं हुई
अभी तक इस मामले पर पुलिस और बिजली विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि ये जांच का विषय है कि हादसे का कारण क्या था? लेकिन सवाल यह भी है कि मामले की जांच करेगा कौन, क्योंकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. इस बीच कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इस खबर के बारे में सुना, तो वह पीड़िता के घर जाने की बात कह रहे हैं.
भी पढे़ं : गाजियाबाद में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले अरेस्ट