नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के नए SSP मुनिराज ने जब से कार्यभार संभाला है, तब से लेकर अब तक उनका एक्शन लगातार नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई एनकाउंटर हुए हैं. इसमें बड़े-बड़े बदमाश पकड़े गए हैं. SSP की टीम ने मसूरी में पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख की लूट के अलावा बैंक लूट से जुड़े बदमाशों को भी एनकाउंटर में पकड़ लिया. इसलिए पुलिस टीम को शासन की तरफ रिवॉर्ड भी दिया गया है. क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी काफी सख्त हैं.
ये भी पढ़ें : दोबारा कुर्सी मिलने के बाद पहली बार कौशांबी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, महंगाई पर दिया बड़ा बयान
एसएसपी के इस एक्शन की चारों तरफ तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि गाजियाबाद में ऐसे ही कप्तान की जरूरत है, जो ऑन द स्पॉट फैसला लेकर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप