गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिवाली पर विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने इस संदेश के माध्यम से गाजियाबाद वासियों को दिवाली की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि दिवाली रोशनी का पर्व है इसलिए दीयों के साथ त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों से दीये खरीदें जो गरीबी की वजह से मुश्किल हालात में हैं.
एसएसपी ने ऑडियो संदेश में कहा कि समाज के ऐसे लोगों के साथ दिवाली मनाएं, जिनके साथ दिवाली मनाने वाला कोई नहीं है, या जिनका कोई अपना नहीं है. उनके साथ अपनेपन का व्यवहार करें, जिससे उन्हें अपनों की कमी महसूस न हो. ऑडियो संदेश को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी आरडब्लूए और ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.
एसएसपी ने पुलिस को दिए निर्देश
दिवाली पर पटाखे पूरी तरह से बैन हैं. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी न रहे. इसके अलावा पटाखा संबंधी एनजीटी के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए. त्योहार पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए एसएसपी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया.