गाजियाबाद: बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के बाद गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर से गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंच गया है.
गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित इलाका लोनी है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आज (सोमवार) गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर है. सोमवार को लोनी, गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 इंदिरापुरम में 294, संजय नगर में 334, वसुंधरा में 314 पहुंचने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में फरवरी 2020 तक ईंट भट्टा संचालन पर रोक लगा दी गई थी.