गाजियाबाद: जिले में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो कि 326 है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 364 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
इलाका | AQI |
इंदिरापुरम | 306 |
वसुंधरा | 315 |
संजय नगर | 319 |
लोनी | 364 |
ये भी पढ़ें: बनारसी दीदी की चौपाल : जिन्हें पड़े थे पुलिस के लट्ठ, अब कैसा है उनका दर्द
करीब बीते एक हफते से दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की मार झेल रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहरवासियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है.
AQI जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप