नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद नेशनल हाइवे पर अर्टिगा गाड़ी की छत पर डांस करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाने में आरोपी युवकों से मीडिया के सामने कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई. आरोपियों ने हाथ जोड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी. उन्होंने बताया कि किसी और की गाड़ी मांग कर ले गए थे.
शुक्रवार की रात लाल कुआं इलाके में नेशनल हाइवे पर युवक कार की छत पर डांस करते नजर आए थे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में कार की मालिक पुष्पा को 20 हजार रुपए का चालान भेजा. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनको सबक सिखाया.
ये भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर युवती के साथ दो सगे भाइयों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार
आरोपियों का एक फोटो भी सामने आया, जिसमें वह थाने की हवालात में खड़े हाथ जोड़ रहे हैं. इसमें आरोपी बेबस नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में यही हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दिए थे. थाने में उठक-बैठक लगाकर माफी मांगते हुए आरोपियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है.