ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना - 500 rs fine for not wearing mask

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गाजियाबाद पुलिस सख्त हो गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मास्क ना पहने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये तक कर दिया है. दुपहिया वाहन की पिछली सीट पर सवारी बैठायी तो भी जुर्माना देना होगा.

ghaziabad police
बार-बार नियम तोड़ने पर लाइसेंस भी रद्द होगा
author img

By

Published : May 25, 2020, 10:34 PM IST

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने वालों पर गाजियाबाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मास्क नहीं पहनने पर, पहले दो बार 100 रुपये तक जुर्माना होगा. लेकिन तीसरी बार से जुर्माना हर बार 500 रुपये होगा. इसके अलावा दुपहिया वाहन पर पिछली सीट पर सवारी बैठाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना किया जा जाएगा. बार-बार नियम तोड़ने पर लाइसेंस भी रद्द होगा. एसएसपी ने चेतावनी दी है, कि नियम तोड़ने की कोशिश ना करें. क्योंकि पुलिस की नजर सभी पर है.

लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

गाजियाबाद पुलिस को लगातार खबरें मिल रही हैं कि लोग लगातार लॉकडाउन का नियम तोड़ रहे हैं. इसके चलते हजारों का जुर्माना भी लगातार किया जा रहा है. लेकिन नियम नहीं मानने वालों पर अब और ज्यादा सख्ती की जरूरत पड़ी है. ऐसे में एसएसपी ने उत्तर प्रदेश में लागू हुए नए नियमों की जानकारी देते हुए चेताया है कि लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं होगी.

'छूट का ना उठाएं गलत फायदा'

लॉकडाउन 4 में कुछ छूट दी गई है. लेकिन कुछ लोग उसका गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी के लिए पुलिस ने हिदायत दी है, कि लॉकडाउन में कुछ ढिलाई, लोगों की भलाई के लिए की गई है, जिससे हालात धीरे-धीरे सामान्य हो पाए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी नियमों का पालन भी करना है.

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने वालों पर गाजियाबाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मास्क नहीं पहनने पर, पहले दो बार 100 रुपये तक जुर्माना होगा. लेकिन तीसरी बार से जुर्माना हर बार 500 रुपये होगा. इसके अलावा दुपहिया वाहन पर पिछली सीट पर सवारी बैठाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना किया जा जाएगा. बार-बार नियम तोड़ने पर लाइसेंस भी रद्द होगा. एसएसपी ने चेतावनी दी है, कि नियम तोड़ने की कोशिश ना करें. क्योंकि पुलिस की नजर सभी पर है.

लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

गाजियाबाद पुलिस को लगातार खबरें मिल रही हैं कि लोग लगातार लॉकडाउन का नियम तोड़ रहे हैं. इसके चलते हजारों का जुर्माना भी लगातार किया जा रहा है. लेकिन नियम नहीं मानने वालों पर अब और ज्यादा सख्ती की जरूरत पड़ी है. ऐसे में एसएसपी ने उत्तर प्रदेश में लागू हुए नए नियमों की जानकारी देते हुए चेताया है कि लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं होगी.

'छूट का ना उठाएं गलत फायदा'

लॉकडाउन 4 में कुछ छूट दी गई है. लेकिन कुछ लोग उसका गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी के लिए पुलिस ने हिदायत दी है, कि लॉकडाउन में कुछ ढिलाई, लोगों की भलाई के लिए की गई है, जिससे हालात धीरे-धीरे सामान्य हो पाए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी नियमों का पालन भी करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.