गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 24 घंटे में तीन मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े गए हैं. ताजा मुठभेड़ ट्रॉनिका सिटी में हुई है. जहां पर बिरजू पहाड़ी नाम के बदमाश को पुलिस की गोली लगी है.
क्या है पूरा मामला-
- बाइक पर बदमाश भाग रहे थे तभी पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया.
- पीछा करते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- फायरिंग के जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई.
- बिरजू पहाड़ी नाम का बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.
- दूसरा बदमाश भाग निकला, लेकिन बाइक और तमंचा बरामद कर लिया गया है.
- बिरजू पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी से बागपत की तरफ जा रहे थे.
ऑपरेशन क्लीन-
- गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है.
- ऑपरेशन क्लीन के दौरान फिर बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हुआ है.
- पिछले 24 घंटे में तीन मुठभेड़ की वारदात सामने आई है.
- तीनों मुठभेड़ों में चार बदमाश पकड़े गए हैं.
पकड़े गए 20 से ज्यादा बदमाश-
- सोमवार की रात को सिहानी गेट पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को पकड़ा था.
- साहिबाबाद में मंगलवार की दोपहर को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था.
- अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो पुलिस मुठभेड़ में करीब 20 से ज्यादा बदमाश पकड़े जा चुके हैं.