ETV Bharat / state

पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार - गाजियाबाद हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

खाली घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने इस बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. बदमाश चोरी के पैसों से हाई प्रोफाइल लाइफ जीता था.

पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:40 PM IST

गाजियाबाद: पुलिस पर गोली चलाने वाला हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्त में आया है. गिरफ्त में आया यह चोर दिल्ली से गाजियाबाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस मुठभेड़ के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है. यह चोर घरों की रेकी कर अपनी अगली वारदात का निशाना बनाता था.

एसपी सिटी निर्गुण अग्रवाल के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गुड्डू नाम के एक बदमाश को पकड़ा है. दरअसल पुलिस को इस संदिग्ध के इलाके में स्कूटी से आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इसी दौरान यह बदमाश मौके पर पहुंचा, तो पुलिस द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई, जिसपर उसने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्रावाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश गुड्डू घायल हो गया. पुलिस ने जांच में बदमाश के पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है.

पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

गिरफ्त में आए बदमाश गुड्डू ने बताया कि वह दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके का रहने वाला है. वह रात के समय एनसीआर में आकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. अब तक वह 29 वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्त में आए बदमाश ने बताया कि वह चोरी और लूट के रुपयों से हाई प्रोफाइल जिंदगी जीता था. उसने अपने सगे संबंधियों को झूट बोल रखा था कि वह एक हाई प्रोफाइल नौकरी करता है.

साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि गिरफ्त में आया बदमाश गुड्डू राजनगर एक्सटेंशन में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस के मुताबिक बदमाश ने राजनगर एक्सटेंशन के घरों में रेकी की हुई थी.

बदमाश को इस बात की पूरी जानकारी होती थी कि कौन सा घर खाली है और किसमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है, जिसके आधार पर वह घरों को निशाना बनाकर वहां से लाखों का सामान उड़ा कर फरार हो जाता था. साथ ही यह बदमाश सड़कों पर भी लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

गाजियाबाद: पुलिस पर गोली चलाने वाला हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्त में आया है. गिरफ्त में आया यह चोर दिल्ली से गाजियाबाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस मुठभेड़ के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है. यह चोर घरों की रेकी कर अपनी अगली वारदात का निशाना बनाता था.

एसपी सिटी निर्गुण अग्रवाल के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गुड्डू नाम के एक बदमाश को पकड़ा है. दरअसल पुलिस को इस संदिग्ध के इलाके में स्कूटी से आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इसी दौरान यह बदमाश मौके पर पहुंचा, तो पुलिस द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई, जिसपर उसने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्रावाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश गुड्डू घायल हो गया. पुलिस ने जांच में बदमाश के पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है.

पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

गिरफ्त में आए बदमाश गुड्डू ने बताया कि वह दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके का रहने वाला है. वह रात के समय एनसीआर में आकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. अब तक वह 29 वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्त में आए बदमाश ने बताया कि वह चोरी और लूट के रुपयों से हाई प्रोफाइल जिंदगी जीता था. उसने अपने सगे संबंधियों को झूट बोल रखा था कि वह एक हाई प्रोफाइल नौकरी करता है.

साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि गिरफ्त में आया बदमाश गुड्डू राजनगर एक्सटेंशन में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस के मुताबिक बदमाश ने राजनगर एक्सटेंशन के घरों में रेकी की हुई थी.

बदमाश को इस बात की पूरी जानकारी होती थी कि कौन सा घर खाली है और किसमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है, जिसके आधार पर वह घरों को निशाना बनाकर वहां से लाखों का सामान उड़ा कर फरार हो जाता था. साथ ही यह बदमाश सड़कों पर भी लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.