ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मॉल खुलते ही सक्रिय हुए लुटेरे, पकड़े गए आरोपी

यूपी के गाजियाबाद जिले में अनलॉक-1 में मॉल्स को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं मॉल्स के आस-पास लुटेरों की सक्रियता भी बढ़ती दिख रही है. विजय नगर में पुलिस ने एक मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:09 PM IST

पुलिस की गिरफ्त़ में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त़ में आरोपी.

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान बाजार खोलने की छूट मिलते ही मॉल्स के आसपास लुटेरों की सक्रियता भी बढ़ गई है. जिले के विजय नगर इलाके से पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 5 नए मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपी आकाश ने मॉल के आसपास से मोबाइल लूटे थे. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते सीओ राकेश मिश्रा.

महंगे मोबाइल का है शौक
आरोपी आकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे महंगे मोबाइल फोन का शौक है और लॉकडाउन के बाद सड़क पर लोगों की संख्या कम होने की वजह से लूटपाट नहीं कर रहा था. उसके मुताबिक जैसे ही मॉल खुले, वैसे ही उसने लूटपाट शुरू कर दी. दरअसल मॉल में आने वाले लोग महंगे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते आरोपी मॉल में आने वाले लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया.

शौक ने बनाया लुटेरा
महंगे मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के अलावा आरोपी आकाश को महंगे शौक भी हैं. महंगी शराब पीने से लेकर अय्याशी तक की जरूरत जब पूरी नहीं हुई, तो वो लुटेरा बन गया. पुलिस आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है, कि उसके अन्य साथी कहां छुपे हुए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आकाश की गिरफ्तारी, स्नेचिंग की वारदातों को कम करने में काफी मददगार साबित होगी.

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान बाजार खोलने की छूट मिलते ही मॉल्स के आसपास लुटेरों की सक्रियता भी बढ़ गई है. जिले के विजय नगर इलाके से पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 5 नए मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपी आकाश ने मॉल के आसपास से मोबाइल लूटे थे. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते सीओ राकेश मिश्रा.

महंगे मोबाइल का है शौक
आरोपी आकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे महंगे मोबाइल फोन का शौक है और लॉकडाउन के बाद सड़क पर लोगों की संख्या कम होने की वजह से लूटपाट नहीं कर रहा था. उसके मुताबिक जैसे ही मॉल खुले, वैसे ही उसने लूटपाट शुरू कर दी. दरअसल मॉल में आने वाले लोग महंगे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते आरोपी मॉल में आने वाले लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया.

शौक ने बनाया लुटेरा
महंगे मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के अलावा आरोपी आकाश को महंगे शौक भी हैं. महंगी शराब पीने से लेकर अय्याशी तक की जरूरत जब पूरी नहीं हुई, तो वो लुटेरा बन गया. पुलिस आरोपी आकाश से पूछताछ कर रही है, कि उसके अन्य साथी कहां छुपे हुए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आकाश की गिरफ्तारी, स्नेचिंग की वारदातों को कम करने में काफी मददगार साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.