नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: किसी अपराध को अंजाम देने के बाद न सिर्फ अपराधी के जेल जाने पर न सिर्फ उसे सजा मिलती है बल्की उसके पूरे परिवार को इसकी पीड़ा सहन करनी पड़ती है और खासकर तब जब कैदी घर का इकलौता कमानेवाला हो.
ऐसे ही करीब 150 कैदियों को गाजियाबाद की डासना जेल (Dasna Jail prisoner) में चिन्हित किया गया है, जिनके परिवारों की आर्थिक कमजोर है और घर का इकलौता कमानेवाला जेल में बंद है. इन 150 परेिवारों की सहायता के लिए जेल प्रशासन एक संस्था के साथ मिलकर कैदियों के परिवारों को बुलाकर उन्हें राशन सामग्री वितरित कर रहा है (Dasna Jail food distribution).
ये भी पढ़ें: 'आप भीख मांगें, उधार लें या चोरी करें, लेकिन भुगतान करें'
कोरोना के चलते बिगड़े आर्थिक हालात
कोरोना काल में गरीब परिवार से ताल्लुकात रखने वाले कैदियों के परिवार के उपर ज्यादा आर्थिक संकट गहरा गया है,(food distribution prisoner poor family) जिसके चलते जेल में बंद कैदियों को परिवार की चिंता लगातार सता रही है. इसी चिंता पर विराम लगाते हुए जेल प्रशासन कैदियों की परिवार की मदद के लिए कार्यरत हुआ और उन्हें गुजारे के लिए राशन सामग्री बांटी.
जेल प्रशासन के इस कदम के कारण जेल में बंद कैदी भी अब अपने परिवार को लेकर निश्चिंत हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि उनकी तरफ से हर महिने इन गरीब कैदियों के परिवारों को इसी तरह मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. जेल प्रशासन की तरफ से मिली राहत के चलते, परिवार जेल प्रशासन का धन्यवाद अदा कर रहा है.