नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कोर्ट अब 14 दिन के लिए बंद नहीं रहेगा. 29 तारीख यानी सोमवार से गाजियाबाद कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू हो जाएगा. गाजियाबाद कोर्ट के 2 अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद कोर्ट को 14 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने कोर्ट अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में कोरोना पाए जाने के बाद उन्हें 48 घंटों के लिए ही उन्हें बंद किया जाता है. इसलिए सोमवार से कोर्ट खोला जा सकता है. जिला जज ने भी कोर्ट खोलने के आदेश दे दिए हैं. वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया है.
जमानत और सुनवाई का इंतजार कर रहे लोगों को राहत
न्यायिक कार्यों में लंबी तारीख मिलने से पहले ही लोगों का इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है. इस बीच लॉकडाउन में भी कोर्ट काफी दिनों तक बंद रहा. कोर्ट खुलने के तुरंत बाद जब यह खबर आई, कि अधिवक्ताओं को संक्रमण हो गया है और कोर्ट दोबारा बंद होगा तो संबंधित लोग निराश हो गए. उन्हें 14 दिन बाद की तारीख का इंतजार था, लेकिन अब कोर्ट के सोमवार से खुलने की खबर आने के बाद ऐसे लोगों के लिए थोड़ी राहत होगी.
एक-एक हिस्सा कराया गया सैनिटाइज
कोर्ट परिसर में वकीलों के संक्रमित होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया था. वकीलों ने तुरंत कोर्ट से कार्य करना बंद कर दिया था और कोर्ट जाना बंद कर दिया था, लेकिन दमकल विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि कोर्ट का एक-एक हिस्सा सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा न रह जाए.