गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते दिनों महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध की कई घटनाएं सामने आई थी. इसके बाद योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड को दोबारा से सक्रिय कर दिया था, लेकिन अब गाजियाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉड की कमर टूटी सी नजर आ रही है.
'शक्ति मोबाइल व्हीकल उपलब्ध कराए जाएंगे'
इसको लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जहां महिलाओं का मूवमेंट ज्यादा होता है, उन जगहों पर सुनिश्चित कराया जाएगा कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें. इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को शक्ति मोबाइल व्हीकल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कि एंटी रोमियो स्क्वॉड का क्षेत्र में भ्रमण बढ़ेगा. सुबह 7 से 10 मंदिर और स्कूलों के आसपास, दोपहर में स्कूलों के आसपास और शाम में 5 से 8 के बीच कोचिंग इंस्टीट्यूट और मार्केट के आसपास विशेष तौर पर एंटी रोमियो स्क्वॉड उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने बताया कि थाने के एडिशनल एसएचओ और एडिशनल सब इंस्पेक्टर को एंटी रोमियो स्क्वॉड का प्रभारी बनाया जाएगा. एंटी रोमियो स्क्वॉड के प्रभारी स्कूलों के प्रधानाचार्य के संपर्क में भी रहेंगे.