नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में लोकसभा 2019 के लिए मतदान जारी है. इस सीट पर दोपहर 1 बजे तक 30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइने पोलिंग बूथों के बाहर देखने को मिल रही है. बता दें कि, सुबह से गाजियाबाद के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली थी.
2019 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट काफी हॉट सीट कही जा रही है. इस सीट से बीजेपी ने दोबारा जनरल वीके सिंह उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं दूसरी गठबंधन से उम्मीदवार सुरेश बंसल को उतारा है. सुरेश बसंल वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान की पूजा की.
गाजियाबाद में वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम में खराबी की घटना भी सामने आई है. गाजियाबाद के धौलाना के बूथ नंबर 399, 395 लोनी के बूथ नंबर 273 की ईवीएम बदली गई है. साहिबाबाद के 474, 105, 1018 बूथ में भी ईवीएम में तकनीकी समस्या के बाद ठीक कर दी गई है. इतना ही नहीं गाजियाबाद के सूर्य भारतीय स्कूल बूथ की संख्या नंबर 151 पर भी ईवीएम मशीन खराब हो गई. इसके बाद वोट डालने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.