ETV Bharat / state

गाजियाबाद: इलाहाबाद की जमात से आए 4 लोगों को किया गया आइसोलेट - Loni Police

गाजियाबाद में पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोग जमात में शामिल होकर आए हैं, वहीं कुछ लोग अन्य राज्यों से आये थे. पुलिस ने साफ कह दिया है कि अगर किसी ने भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इलाहाबाद की जमात से आए 4 लोगों को किया गया आइसोलेट
इलाहाबाद की जमात से आए 4 लोगों को किया गया आइसोलेट
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:05 PM IST

गाजियाबाद: जिले में लोनी पुलिस की मदद से 4 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. ये चारों लोग इलाहाबाद में जमात में शामिल होने गए थे और वापस लौटे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से चारों को आइसोलेशन में भेजा गया.

इलाहाबाद की जमात से आए 4 लोगों को किया गया आइसोलेट

पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, जो बाहर से आए हैं. इनमें से कुछ लोग जमात में शामिल होकर आए हैं, तो कुछ लोग अन्य राज्यों से आए थे. पुलिस ने साफ कह दिया है कि अगर किसी ने भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस परिवारों से भी कर रही बात

पुलिस ऐसे लोगों के परिवारों से भी बात कर रही है जिनके परिजन बाहर से आए हैं या किसी जमात में शामिल होकर आए हैं, साथ ही इससे संबंधित इलाकों की सूचना भी पुलिस को दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे इलाकों समेत यूपी के अट्ठारह जिलों में जमात में शामिल होने गए लोगों को ढूंढ़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गाजियाबाद: जिले में लोनी पुलिस की मदद से 4 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. ये चारों लोग इलाहाबाद में जमात में शामिल होने गए थे और वापस लौटे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से चारों को आइसोलेशन में भेजा गया.

इलाहाबाद की जमात से आए 4 लोगों को किया गया आइसोलेट

पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, जो बाहर से आए हैं. इनमें से कुछ लोग जमात में शामिल होकर आए हैं, तो कुछ लोग अन्य राज्यों से आए थे. पुलिस ने साफ कह दिया है कि अगर किसी ने भी अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस परिवारों से भी कर रही बात

पुलिस ऐसे लोगों के परिवारों से भी बात कर रही है जिनके परिजन बाहर से आए हैं या किसी जमात में शामिल होकर आए हैं, साथ ही इससे संबंधित इलाकों की सूचना भी पुलिस को दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे इलाकों समेत यूपी के अट्ठारह जिलों में जमात में शामिल होने गए लोगों को ढूंढ़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.