गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शहरवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चला रखा है.
इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: खाद्य विभाग की छापेमारी, मिठाइयों की दुकानों से लिए गए सैंपल
एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में जिला अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने इस कार्य को चेकिंग अभियान शुरू करने के लिये चार टीमें गठित की. अब गठित की गई टीम जनपद के विभिन्न इलाकों मे छापेमारी कर अभियान संचालित कर रही हैं.
बुधवार को एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कई मिठाइयों की दुकान से नमूना संग्रहित कर राजकीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच के लिए प्रेषित किया गया है.