गाजियाबाद: नवरात्र के पहले दिन NCR में स्थित देवी मां के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन कोरोना काल में बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है. गाजियाबाद के मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई है. मोहन नगर के प्रसिद्ध माता मंदिर में सुबह से भक्त उमड़ रहे हैं. मंदिर के द्वार पर ही पुलिस तैनात है. कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. एक बार में मंदिर में सिर्फ 5 भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. जैसे ही वे भक्त दर्शन करके मंदिर से बाहर आते हैं, तब अगले 5 भक्तों को भेजा जाता है.
विपत्ति पर आस्था भारी
मंदिर में आए भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इस भीड़ को देखकर साफ है कि विपत्ति पर आस्था भारी है. चिलचिलाती धूप में भी लोग मंदिर के बाहर माता के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. सुबह तड़के ही भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर लगनी शुरू हो गई थी और दिन होते-होते यह कतार और लंबी होती गई.
नवरात्रि: झंडेवालान मंदिर में पुजारी ने की पूजा, श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं
क्षमता से अधिक भक्तों की एंट्री नहीं
कोरोना के चलते कई मंदिरों में पहले से निर्देशित किया गया है कि क्षमता से अधिक लोगों की एंट्री मंदिर में न हो. बावजूद इसके मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठे हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए चिंता का विषय है. लिहाजा पहले के मुकाबले अतिरिक्त पुलिसिंग व्यवस्था मंदिरों में तैनात की गई है.