गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की हयात एनक्लेव कॉलोनी के एक फ्लैट में गैस का सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. इसमें परिवार की दो महिलाएं 1 बच्ची और 2 पुरुष सहित पांच लोग घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय 4 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में घर का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस दौरान बिल्डिंग और अन्य घरों में रखे हुए सिलेंडर को भी दमकल विभाग ने तुरंत बाहर की तरफ निकाल दिए.
गैस सिलेंडर लीक होने से फ्लैट में लगी आग, एक बच्ची की मौत, 4 घायल - गाजियाबाद में आगजनी की घटना
गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की हयात एनक्लेव कालोनी में एक फलैट में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. गैस सिलेंडर लीक होने के कारण फ्लैट में आग लगी.
![गैस सिलेंडर लीक होने से फ्लैट में लगी आग, एक बच्ची की मौत, 4 घायल गैस सिलेंडर लीक होने से फ्लैट में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11368571-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की हयात एनक्लेव कॉलोनी के एक फ्लैट में गैस का सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. इसमें परिवार की दो महिलाएं 1 बच्ची और 2 पुरुष सहित पांच लोग घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय 4 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में घर का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस दौरान बिल्डिंग और अन्य घरों में रखे हुए सिलेंडर को भी दमकल विभाग ने तुरंत बाहर की तरफ निकाल दिए.