गाजियाबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस को संक्रमित होने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है.
प्रदेश के तमाम स्कूल, कॉलेज, जिम, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, क्लब और स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए है ताकि एक स्थान पर ज्यादा लोग इकट्ठे न हो और संक्रमण न फैल पाए.
भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार सावधानी बरतने को कहा जा रहा है. साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने के लिए कहा जा रहा है, क्योंकि भीड़ वाले स्थानों पर वायरस संक्रमण का खतरा अधिक होता है. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी किया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को एक 1 मीटर की दूरी पर बैठाया जाए ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का वायरस संक्रमित न हो.
अस्पताल में दवाई के लिए लोगों की भीड़
गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हर रोज दवाइयां लेने के लिए दवा वितरण कक्ष के बाहर सैकड़ों लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं. आमतौर पर दवाई लेने के लिए 2 से 3 घंटे मरीजों को लाइनों में खड़ा होना पड़ता है. इससे एक दूसरे में वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है. खास बात यह है कि अस्पताल प्रशासन का इस ओर अभी तक ध्यान नहीं गया है. एक तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी आम लोगों को भीड़ वाले स्थानों से बचने को कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल में लोगों को भीड़ में खड़ा कराया जा रहा है.