नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुद को संजय दत्त का फैन बताने वाला बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. आरोपी खुद को संजू बाबा कहता था. उसका असली नाम सलमान खान है. गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के बापूधाम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर आ रहे थे. उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं रुके. उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया.इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर घायल हो गया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. इसमें एक बदमाश घायल हो गया.
घायल बदमाश की पहचान सलमान खान नाम के बदमाश के रूप में हुई है. जो दिल्ली के नंदनगरी इलाके का रहने वाला है और उस पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी खुद को संजू बाबा कहता था, क्योंकि वह संजय दत्त का बड़ा फैन है. पुलिस उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है.
पुलिस का दावा, दूसरा आरोपी भी जल्द होगा गिरफ्तार
पुलिस उसके दूसरे साथी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है और जल्द उसकी भी गिरफ्तारी का दावा कर रही है. बदमाश से मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद कर लिया गया है. गाजियाबाद में भी एक बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए यह बदमाश आए थे. इसके अलावा कवि नगर में भी इन पर मुकदमा बताया जा रहा है.