गाजियाबाद: जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में छोटे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. इस दौरान विमान क्रैश होते-होते बचा. पायलट की सूझबूझ से विमान को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे उतार दिया गया. मौके पर पुलिस की मौजूदगी से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाकर छोटे विमान को हटाया जा रहा है.
हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि हवा में ही विमान में कोई तकनीकी खराबी हो गई थी, जिसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए उसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे उतारने का निर्णय लिया.
पायलट की सूझबूझ को सराहा
मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का एक रास्ता बंद कर दिया गया. विमान में दो लोग सवार थे. पायलट की सूझबूझ को लोगों ने काफी सराहा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पर्यटकों को गोवा, राजस्थान, अंडमान की सैर प्लेन से कराएगा IRCTC