ETV Bharat / state

दिल्ली के व्यापारी से 10 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन को हरियाणा में रहने वाले उसके बेटे की हत्या की धमकी देकर 10 लाख की एक्सटॉर्शन मनी मांगने के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल की ज्वाइंट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

10 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
10 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:29 PM IST

गाजियाबाद : जिले में दिल्ली के एक बड़े व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां हरियाणा के रहने वाले आरोपी ने व्यापारी से 10 लाख रुपये एक्सटॉर्शन मनी मांगी और नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल की ज्वाइंट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

इनमें से एक इंटरनेशनल सिम देने वाली कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया जा रहा है जबकि दूसरा डॉक्यूमेंट बनाने वाला है. तीसरे ने फर्जी सिम एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपना मोबाइल इस्तेमाल किया था. इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है.

10 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इसी साल जनवरी महीने में एक बिजनेसमैन के द्वारा इस मामले की शिकायत द्वारका नॉर्थ थाने में की गई थी. इसमें पीड़ित ने बताया कि इंटरनेशनल कॉल के जरिए उसे धमकी मिल रही है. कॉल करके 10 लाख की एक्सटॉर्शन मनी मांगी जा रही है. अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. द्वारका नॉर्थ थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने छानबीन शुरू की. लेकिन शुरुआती जांच में जब कोई ठोस सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नाइजीरियन के खिलाफ जांच अभियान जारी, सात अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

लगातार पुलिस टीम जांच करते हुए यह पता लगाने में कामयाब रही कि वीओआईपी कॉल के लिए गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के नाम पर सिम लिया गया था. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अरविंद, एसआई जयवीर, रणजीव त्यागी और बिजेंदर आदि की टीम ने इस मामले का पता लगा लिया और इसमें संदीप, राकेश कुमार और जाकिर को गिरफ्तार किया. यह तीनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

गाजियाबाद : जिले में दिल्ली के एक बड़े व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां हरियाणा के रहने वाले आरोपी ने व्यापारी से 10 लाख रुपये एक्सटॉर्शन मनी मांगी और नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल की ज्वाइंट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

इनमें से एक इंटरनेशनल सिम देने वाली कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया जा रहा है जबकि दूसरा डॉक्यूमेंट बनाने वाला है. तीसरे ने फर्जी सिम एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपना मोबाइल इस्तेमाल किया था. इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है.

10 लाख रुपये फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इसी साल जनवरी महीने में एक बिजनेसमैन के द्वारा इस मामले की शिकायत द्वारका नॉर्थ थाने में की गई थी. इसमें पीड़ित ने बताया कि इंटरनेशनल कॉल के जरिए उसे धमकी मिल रही है. कॉल करके 10 लाख की एक्सटॉर्शन मनी मांगी जा रही है. अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. द्वारका नॉर्थ थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने छानबीन शुरू की. लेकिन शुरुआती जांच में जब कोई ठोस सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नाइजीरियन के खिलाफ जांच अभियान जारी, सात अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

लगातार पुलिस टीम जांच करते हुए यह पता लगाने में कामयाब रही कि वीओआईपी कॉल के लिए गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के नाम पर सिम लिया गया था. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अरविंद, एसआई जयवीर, रणजीव त्यागी और बिजेंदर आदि की टीम ने इस मामले का पता लगा लिया और इसमें संदीप, राकेश कुमार और जाकिर को गिरफ्तार किया. यह तीनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.