गाजियाबाद : जिले में दिल्ली के एक बड़े व्यापारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां हरियाणा के रहने वाले आरोपी ने व्यापारी से 10 लाख रुपये एक्सटॉर्शन मनी मांगी और नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल की ज्वाइंट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
इनमें से एक इंटरनेशनल सिम देने वाली कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया जा रहा है जबकि दूसरा डॉक्यूमेंट बनाने वाला है. तीसरे ने फर्जी सिम एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपना मोबाइल इस्तेमाल किया था. इस मामले में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में नाइजीरियन के खिलाफ जांच अभियान जारी, सात अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
लगातार पुलिस टीम जांच करते हुए यह पता लगाने में कामयाब रही कि वीओआईपी कॉल के लिए गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के नाम पर सिम लिया गया था. एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार, साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर अरविंद, एसआई जयवीर, रणजीव त्यागी और बिजेंदर आदि की टीम ने इस मामले का पता लगा लिया और इसमें संदीप, राकेश कुमार और जाकिर को गिरफ्तार किया. यह तीनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं.