गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार उनके घर के बाहर से चोरी हो गई. वह गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अब इस मामले पर कुमार विश्वास ने अपने ही चुटकीले अंदाज में ट्वीट कर चोरी को हास्यपद बना दिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि 'फॉर्च्यूनर' चोरी हुई है, 'फ़ॉर्च्यून' नहीं चिल मारो यार. 'प्यार' और 'संस्कार' सलामत रहे, 'कार' बहुत मिलेंगी.
-
“फ़ॉर्च्यूनर” चोरी हुई है “फ़ॉर्च्यून” नहीं 😍👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चिल मारो यार ❤️ “प्यार” और “संस्कार” सलामत रहें, “कार” बहुत मिलेगीं 😜🙏 https://t.co/qAdQLCjItm
">“फ़ॉर्च्यूनर” चोरी हुई है “फ़ॉर्च्यून” नहीं 😍👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 15, 2020
चिल मारो यार ❤️ “प्यार” और “संस्कार” सलामत रहें, “कार” बहुत मिलेगीं 😜🙏 https://t.co/qAdQLCjItm“फ़ॉर्च्यूनर” चोरी हुई है “फ़ॉर्च्यून” नहीं 😍👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 15, 2020
चिल मारो यार ❤️ “प्यार” और “संस्कार” सलामत रहें, “कार” बहुत मिलेगीं 😜🙏 https://t.co/qAdQLCjItm
ट्वीट हो रहा वायरल
गौर करने वाली बात यह है कि डॉ. कुमार विश्वास का यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है. 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया और 3400 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. बता दें कि 15 फरवरी को डॉ. कुमार विश्वास की फार्च्यूनर कार चोरी हो गई थी. पुलिस फिलहाल कार चोरी की घटना में जांच कर रही है.