नई दिल्ली: दीपावली के त्योहार के चलते बिजनेसमैन को टारगेट कर लूट करने वाले दो गैंगस्टर को उत्तरी दिल्ली के एएटीएस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. यह एनकाउंटर देर रात वजीराबाद के जगतपुरा पुस्ता इलाके में हुई, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं.
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी के अनुसार इन बदमाशों के बारे में एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी. इसके आधार पर एसीपी ऑपरेशन जयपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास दीप, एएसआई दिनेश, हेडकांस्टेबल मुनेश, सन्दीप और राकेश, कांस्टेबल राजकमल की पुलिस टीम ने रात में ट्रेप लगाया. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही डराने के लिए गोलियां चला दी.
जवाबी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रोहितास ने भी फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं, लेकिन पुलिस की टीम ने 2 बदमाशों महेश और सुखबीर को दबोचने में कामयाबी पाई. पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश लोडेड कंट्रीमेड पिस्टल के साथ धरे गए. दोनों आरोपी जिस बाइक पर आए थे, उस पर नंबर प्लेट फर्जी लगा हुआ था. जब पुलिस टीम ने जीपनेट से जांच की तो पता चला कि यह बाइक आगरा से चुराई गई है.
इसे भी पढ़ें-नोएडा में महिला से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि महेश से पूछताछ में पता चला कि उसके ऊपर कई मामले चल रहे हैं. वह कई बार लूट की बड़ी वारदात में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है, जबकि इसका साथी सुखबीर पर पांच अलग-अलग मामले चल रहे हैं. यह भी पहले गिरफ्तार हो चुका है.
अतिरिक्त पूछताछ में पता चला कि यह दोनों सदर बाजार, कूचा महाजनी, कोतवाली और लाहौरी गेट इलाके के बाजार के बिजनेसमैन से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की बड़ी प्लानिंग करके आए थे. इस मामले में दो और बदमाशों की तलाश की जा रही है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप