नई दिल्ली/गाजियाबाद: चारों तरफ कांवड़ियों की धूम है और उसी बीच कांवड़ियों में से एक कांवड़िया डांसिंग कार लेकर मेरठ रोड पर पहुंचा. यह कार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है. नीरज चौहान दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है और लग्जरी गाड़ी में जल लेकर हरिद्वार से लौट रहा है. उससे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है तो वह बोला यह सब आकर्षण के लिए कर रहा है. हालांकि ये एक तरह से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भी है.
'तैनात रहते हैं लड़के'
- वह कार को जंपिंग या डांसिंग कार बनाकर स्टंट करता है तो उसके साथ आए चार लड़के बाहर खड़े रहते हैं. ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो. यह एक तरह से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भी है.