गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल को कोविड-L1 अस्पताल में तब्दील किया जा चुका है. बता दें कि बुधवार से ढाई सौ बेड का यह कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. इसके चलते प्रशासन की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया. एडीएम सिटी का कहना है कि अस्पताल की हर व्यवस्था को ठीक से चेक कर लिया गया है. मरीजों के रहने, खाने और दवाइयों के अलावा, तमाम सुविधाओं का यहां इंतजाम किया गया है.
शहर से दूर बनाया गया अस्पताल
गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल निवाड़ी और मोदीनगर के बीचो बीच स्थित है. यह इलाका शहर से काफी दूर वाले हिस्से में स्थित है. इलाके के आसपास हरियाली भी काफी है, जिससे मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ेगी. प्रशासन का भी यही कहना है कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर कोविड-19 अस्पताल को शहर से दूर रखा गया. अस्पताल में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो इस बात को खुद एडीएम सिटी ने चेक किया.
मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कुल संक्रमित मरीजों की बात करें, तो संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है. इस लिहाज से बेड की कमी भी प्रशासन के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.
कोविड-19 के नए अस्पताल स्थापित करना, प्रशासन की प्राथमिकता का हिस्सा बन गया है. वहीं, पूर्व में कुछ क्वारंटाइन सेंटर से अव्यवस्था की खबरों के बाद प्रशासन नहीं चाहता है कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई कमी, अस्पतालों की व्यवस्था में रहे. इसलिए हर बात को खुद अधिकारी ही सुनिश्चित कर रहे हैं.