ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चेयर पर्सन रंजीता धामा और पूर्व MLA मदन भैया के बीच की बातचीत वायरल - bahubali madan bhaiya ghaziabad

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह बीजेपी की नहीं, बल्कि बसपा की बात कर रहे हैं. यही नहीं,ऑडियो में वह मौजूदा बीजेपी चेयर पर्सन को किसी अन्य पार्टी से टिकट मिलने की सूचना पर भी बात कर रहे हैं

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:45 PM IST

गाजियाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले गाजियाबद से बीजेपी नेताओं का ऑडियों वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह बीजेपी की नहीं, बल्कि बसपा की बात कर रहे हैं. यही नहीं,ऑडियो में वह मौजूदा बीजेपी चेयर पर्सन को किसी अन्य पार्टी से टिकट मिलने की सूचना पर भी बात कर रहे हैं. ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो के कई चुनावी मायने निकाले जा रहे हैं. ऑडियो में वह बाहुबली पूर्व विधायक मदन भैया (Bahubali ex-MLA Madan Bhaiya) की भी बात कर रहे हैं. ऑडियो किसी व्यक्ति से हुई उनकी बातचीत का है.


लोनी में बसपा से हाजी अकील का टिकट तय माना जा रहा है. ऑडियो में सुनाई देता है, कि जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर से हाजी अकील के विषय में बात की जाती है, तो विधायक नंदकिशोर गुर्जर रिप्लाई करते हुए कहते हैं कि हाजी अकील का टिकट बसपा से होना काफी घातक है. इस पर वह मुस्लिम वोटों के समीकरण की बात करने लगते हैं. वह कहते हैं कि बसपा से चेयरमैन का टिकट हो जाना चाहिए था.

लोनी में मौजूदा नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन रंजीता थामा (Ranjeeta Thama, chairperson of the Municipal Council) है, जो बीजेपी से आती हैं. मगर बीते दिनों रंजीता धामा ने बीजेपी को विरोध के स्वर दिखाए थे. ऐसे में उसी संदर्भ में विधायक नंदकिशोर गुर्जर बात करते हुए कहते हैं कि बसपा से तो चेयरमैन का टिकट हो जाना चाहिए था. दरअसल, वह चेयर पर्सन रंजीता धामा की बात कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर चेयर पर्सन रंजीता धामा को बसपा से टिकट मिल जाएगा, तो खुद नंदकिशोर गुर्जर की जीत लगभग तय हो जाएगी, क्योंकि समीकरण बदल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने मेरठ पहुंचे PM मोदी

ऑडियो में नंदकिशोर गुर्जर द्वारा पूर्व खेकड़ा विधायक मदन भैया की भी बात होती है. नंदकिशोर गुर्जर बताते हैं कि मदन भैया तो गुर्जर वोट काट सकते हैं. ऑडियो में वह आगे कहते हैं कि मुस्लिम वोट लामबंद नहीं होना चाहिए. अंत में वह ऑडियो में कहते हैं कि बंटवारे की वजह से ही पिछली बार वह चुनाव जीत पाए थे. नंदकिशोर गुर्जर की बातों से साफ है कि वह चाहते हैं कि मौजूदा बीजेपी से चेयर पर्सन रंजीता धामा को बसपा या रालोद से चुनाव लड़ लेना चाहिए, जिससे उनकी (नंदकिशोर गुर्जर) की जीत तय हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले गाजियाबद से बीजेपी नेताओं का ऑडियों वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह बीजेपी की नहीं, बल्कि बसपा की बात कर रहे हैं. यही नहीं,ऑडियो में वह मौजूदा बीजेपी चेयर पर्सन को किसी अन्य पार्टी से टिकट मिलने की सूचना पर भी बात कर रहे हैं. ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो के कई चुनावी मायने निकाले जा रहे हैं. ऑडियो में वह बाहुबली पूर्व विधायक मदन भैया (Bahubali ex-MLA Madan Bhaiya) की भी बात कर रहे हैं. ऑडियो किसी व्यक्ति से हुई उनकी बातचीत का है.


लोनी में बसपा से हाजी अकील का टिकट तय माना जा रहा है. ऑडियो में सुनाई देता है, कि जब विधायक नंदकिशोर गुर्जर से हाजी अकील के विषय में बात की जाती है, तो विधायक नंदकिशोर गुर्जर रिप्लाई करते हुए कहते हैं कि हाजी अकील का टिकट बसपा से होना काफी घातक है. इस पर वह मुस्लिम वोटों के समीकरण की बात करने लगते हैं. वह कहते हैं कि बसपा से चेयरमैन का टिकट हो जाना चाहिए था.

लोनी में मौजूदा नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन रंजीता थामा (Ranjeeta Thama, chairperson of the Municipal Council) है, जो बीजेपी से आती हैं. मगर बीते दिनों रंजीता धामा ने बीजेपी को विरोध के स्वर दिखाए थे. ऐसे में उसी संदर्भ में विधायक नंदकिशोर गुर्जर बात करते हुए कहते हैं कि बसपा से तो चेयरमैन का टिकट हो जाना चाहिए था. दरअसल, वह चेयर पर्सन रंजीता धामा की बात कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर चेयर पर्सन रंजीता धामा को बसपा से टिकट मिल जाएगा, तो खुद नंदकिशोर गुर्जर की जीत लगभग तय हो जाएगी, क्योंकि समीकरण बदल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने मेरठ पहुंचे PM मोदी

ऑडियो में नंदकिशोर गुर्जर द्वारा पूर्व खेकड़ा विधायक मदन भैया की भी बात होती है. नंदकिशोर गुर्जर बताते हैं कि मदन भैया तो गुर्जर वोट काट सकते हैं. ऑडियो में वह आगे कहते हैं कि मुस्लिम वोट लामबंद नहीं होना चाहिए. अंत में वह ऑडियो में कहते हैं कि बंटवारे की वजह से ही पिछली बार वह चुनाव जीत पाए थे. नंदकिशोर गुर्जर की बातों से साफ है कि वह चाहते हैं कि मौजूदा बीजेपी से चेयर पर्सन रंजीता धामा को बसपा या रालोद से चुनाव लड़ लेना चाहिए, जिससे उनकी (नंदकिशोर गुर्जर) की जीत तय हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.