ETV Bharat / state

सीएम योगी कल करेंगे गाजियाबाद का दौरा

author img

By

Published : May 15, 2021, 9:56 PM IST

गाजियाबाद में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में रखने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री गाजियाबाद के 2 गांवों के हालातों का जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कोरोना से बचाव के लिए जमीनी स्तर पर होने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना को ग्रामीण इलाकों में फैलने से रोकने के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गाजियाबाद के दौरे पर होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री गाजियाबाद के 2 गांवों के हालातों का जायजा भी लेंगे, जिसके तहत मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले लोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए गए हैं, जिसका फायदा मुख्य रूप से लोनी के ग्रामीण इलाके के मरीजों को मिल पाएगा. इस मौके पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौजूद रहे जिन्होंने मुख्यमंत्री के लोनी के किसी गांव का दौरा करने की बात कही.

सीएम करेंगे दौरा

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में गंगा किनारे जहां तक जा रही नजरें, वहां तक दिख रहे रेत में दबे शव

पूरी तैयारी में प्रशासन

मुख्यमंत्री के दौरे के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि अभी औपचारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि मुख्यमंत्री किन दो गांव में जाने वाले हैं. प्रशासन ने पहले ही दावा किया था कि गांव-गांव जाकर टेस्टिंग और मेडिकल चेकअप बढ़ाया गया है, जिसके लिए पुलिस ने भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद की थी. ग्रामीण स्तर पर प्रशासन की तैयारी पूरी होने का दावा किया जा रहा है.

अधिकारियों के साथ ले सकते हैं मीटिंग

सूचना है कि गांव का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अचानक किसी कोविड- सेंटर का भी जायजा ले सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कोरोना से बचाव के लिए जमीनी स्तर पर होने वाले कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना को ग्रामीण इलाकों में फैलने से रोकने के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गाजियाबाद के दौरे पर होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री गाजियाबाद के 2 गांवों के हालातों का जायजा भी लेंगे, जिसके तहत मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले लोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए गए हैं, जिसका फायदा मुख्य रूप से लोनी के ग्रामीण इलाके के मरीजों को मिल पाएगा. इस मौके पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौजूद रहे जिन्होंने मुख्यमंत्री के लोनी के किसी गांव का दौरा करने की बात कही.

सीएम करेंगे दौरा

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में गंगा किनारे जहां तक जा रही नजरें, वहां तक दिख रहे रेत में दबे शव

पूरी तैयारी में प्रशासन

मुख्यमंत्री के दौरे के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि अभी औपचारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि मुख्यमंत्री किन दो गांव में जाने वाले हैं. प्रशासन ने पहले ही दावा किया था कि गांव-गांव जाकर टेस्टिंग और मेडिकल चेकअप बढ़ाया गया है, जिसके लिए पुलिस ने भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद की थी. ग्रामीण स्तर पर प्रशासन की तैयारी पूरी होने का दावा किया जा रहा है.

अधिकारियों के साथ ले सकते हैं मीटिंग

सूचना है कि गांव का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अचानक किसी कोविड- सेंटर का भी जायजा ले सकते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कोरोना से बचाव के लिए जमीनी स्तर पर होने वाले कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.