गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके की रहने वाली एक गरीब मां-बेटी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की है. बेटी दिव्यांग है, जबकि उसकी मां बुजुर्ग है. गरीबी ने जिंदगी को और भी दुश्वार बना दिया है. ऐसे में सीएम योगी ने इस परिवार को पचीस हजार रुपए का चेक भेजा है. इसके साथ ही मां-बेटी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास देने का फैसला किया है.
पीड़ित के घर के आसपास मकान बन गए हैं. कई मकान बिक गए हैं, जिनमें धर्मस्थल बन गया है. पीड़ित परिवार की परेशानी को देखते हुए सरकार ने इनकी मदद की है. गरीब परिवार ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. आर्थिक मदद के साथ ही इस परिवार को अंत्योदय कार्ड भी दिया गया है. जिसको लेकर यह परिवार बहुत शुक्रगुजार है. जिले के अफसर ने दिव्यांग को 25000 का चेक दिया.
पीड़िता का कहना है कि सीएम योगी उनके लिए ईश्वर समान हैं. उन्होंने अपनी बात सीएम योगी तक पहुंचाई थी. उस पीड़ा का संज्ञान लेते हुए पीड़िता और उनकी मां की मदद की गई है. पीड़िता का आरोप है कि असामाजिक तत्व उसे परोक्ष रूप से परेशान करते हैं. जिसके बाद पीड़ित परिवार की निगरानी के लिए भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, हर विधानसभा क्षेत्र में बनाएंगे सौ बेड के अस्पताल
पीड़िता के घर कॉन्स्टेबल लगातार नजर रख रहे हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक पीड़िता को सुरक्षा की आवश्यकता है, तब तक सुरक्षा मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. रोजाना एक कॉन्स्टेबल पीड़िता के घर पर जाता है और सुरक्षा संबंधी निगरानी रखता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप