ETV Bharat / state

छठ पूजा 2021: घाटों पर छाई रौनक, गाजियाबाद में आप यहां दे सकते हैं अर्घ्य - पुरबिया जनकल्याण परिषद

अस्ताचलगामी सूर्य को कल यानी की बुधवार काे पहला अर्घ्य दिया जाना है. माना जाता है कि सूर्य षष्ठी यानी कि छठ पूजा के तीसरे दिन शाम के वक्त सूर्यदेव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए संध्या अर्घ्य देने से प्रत्यूषा को अर्घ्य प्राप्त होता है. मान्यता है कि संध्या अर्घ्य देने और सूर्य की पूजा अर्चना करने से जीवन में तेज बना रहता है और यश, धन और वैभव की प्राप्ति होती है.

हिंडन घाट पर कैसी है तैयारी
हिंडन घाट पर कैसी है तैयारी
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 11:00 PM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है. ऐसे में गाजियाबाद में भी धूमधाम के साथ छठ महापर्व मनाया जाता है. जिले में इस साल 63 स्थानों पर छठ घाट तैयार किये गये हैं. मुख्य घाट हिंडन नदी पर बनाया जा रहा है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हिण्डन घाट पर अर्घ्य दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है. घाटों पर महिलाओं के लिए चेन्ज रूम भी बनाए गए हैं.

घाट के अन्दर लोग गहरे पानी में न जाने पायें, इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. पूजा स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. हिंडन छठ घाट पर रौनक छाई हुई है. श्रद्धालु बेदियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि अधिकतर श्रद्धालुओं द्वारा बेदियां पहले से ही बना ली गई हैं. पुरबिया जनकल्याण परिषद के पदाधिकारी भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

हिंडन घाट पर कैसी है तैयारी, वीडियाे में देखें.

पढ़ेंः आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास

पुरबिया जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी ने बताया अधिकतर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो काम बचे हुए हैं वह भी कल सुबह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे. जिले में कुल 63 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है. पुरबिया जनकल्याण परिषद के पदाधिकारी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, जो भी आवश्यक व्यवस्था है उसको पूर्ण कराया जा रहा है.

हिंडन छठ घाट.
हिंडन छठ घाट.

पढ़ेंः छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है 'कोसी भराई', जानिए 'कोसी सेवना' का महत्व और विधि


जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में हिंडन घाट, खजूरी पार्क वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास, झंडापुर सब्जी मंडी के पास, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पास, लाजपतनगर में शनि चौक, लाजपत नगर बी ब्लॉक मंदिर के पास, राजेंद्र नगर गोल पार्क, करहेड़ा सूर्य मंदिर के पास, वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित छठ वाटिका, काला पत्थर पार्क, खोड़ा, जनकपुरी पार्क, वैशाली सेक्टर-5, खोड़ा, अद्यौगिक क्षेत्र, बृज विहार, शिप्रा सनसिटी फेज-1, विंडस एंड नोवा सोसायटी, राज हंस सोसायटी, आदित्य मेगा सिटी, आशियाना उपवन, जयपुरिया सनराइज ग्रीन, कविनगर, संजय नगर, राजनगर, लोहिया नगर, मालीवाड़ा, चिरंजीवी विहार, पंचवटी, राकेश मार्ग में छठ घाट बनाए गए हैं.

हिंडन छठ घाट.
हिंडन छठ घाट.

गाजियाबाद : गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है. ऐसे में गाजियाबाद में भी धूमधाम के साथ छठ महापर्व मनाया जाता है. जिले में इस साल 63 स्थानों पर छठ घाट तैयार किये गये हैं. मुख्य घाट हिंडन नदी पर बनाया जा रहा है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हिण्डन घाट पर अर्घ्य दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है. घाटों पर महिलाओं के लिए चेन्ज रूम भी बनाए गए हैं.

घाट के अन्दर लोग गहरे पानी में न जाने पायें, इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. पूजा स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. हिंडन छठ घाट पर रौनक छाई हुई है. श्रद्धालु बेदियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि अधिकतर श्रद्धालुओं द्वारा बेदियां पहले से ही बना ली गई हैं. पुरबिया जनकल्याण परिषद के पदाधिकारी भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

हिंडन घाट पर कैसी है तैयारी, वीडियाे में देखें.

पढ़ेंः आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास

पुरबिया जनकल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी ने बताया अधिकतर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो काम बचे हुए हैं वह भी कल सुबह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे. जिले में कुल 63 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है. पुरबिया जनकल्याण परिषद के पदाधिकारी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, जो भी आवश्यक व्यवस्था है उसको पूर्ण कराया जा रहा है.

हिंडन छठ घाट.
हिंडन छठ घाट.

पढ़ेंः छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है 'कोसी भराई', जानिए 'कोसी सेवना' का महत्व और विधि


जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में हिंडन घाट, खजूरी पार्क वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास, झंडापुर सब्जी मंडी के पास, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पास, लाजपतनगर में शनि चौक, लाजपत नगर बी ब्लॉक मंदिर के पास, राजेंद्र नगर गोल पार्क, करहेड़ा सूर्य मंदिर के पास, वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित छठ वाटिका, काला पत्थर पार्क, खोड़ा, जनकपुरी पार्क, वैशाली सेक्टर-5, खोड़ा, अद्यौगिक क्षेत्र, बृज विहार, शिप्रा सनसिटी फेज-1, विंडस एंड नोवा सोसायटी, राज हंस सोसायटी, आदित्य मेगा सिटी, आशियाना उपवन, जयपुरिया सनराइज ग्रीन, कविनगर, संजय नगर, राजनगर, लोहिया नगर, मालीवाड़ा, चिरंजीवी विहार, पंचवटी, राकेश मार्ग में छठ घाट बनाए गए हैं.

हिंडन छठ घाट.
हिंडन छठ घाट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.