ETV Bharat / state

लिफ्ट में एक घंटे फंसा रहा 10 साल का बच्चा, CCTV में कैद हुई बेबसी

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी लिफ्ट खराब होने पर एक दस साल का बच्चा 12वें फ्लोर पर फंस गया. करीब एक घंटे तक बच्चा लिफ्ट में फंसा रहा. इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

दस साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा
दस साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:58 PM IST

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में मेंटेनेंस स्टाफ की लापरवाही की वजह से दस साल के बच्चे की जान खतरे में आ गई. बच्चा करीब एक घंटे सोसाइटी की लिफ्ट में 12वें फ्लोर पर फंसा रहा. बच्चे के लिफ्ट में फंसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, बच्चे के लिफ्ट में फंसने का कारण अभी साफ नहीं हुई है.

मामला राजनगर एक्सटेंशन KKW सृष्टि सोसाइटी के 12वें मंजिल पर एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया. करीब एक घंटे बच्चा लिफ्ट में फंसा रहा. बच्चा किसी तरह से लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब लिफ्ट नहीं खुली और बच्चे का दम घुटने लगा तो उसने अपने कपड़े उतार दिये. बच्चे का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें उसकी बेबसी साफ-साफ देखी जा सकती है. बच्चा जब लिफ्ट से बाहर निकला तो काफी डरा हुआ था. फिलहाल, बच्चे के लिफ्ट में फंसने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

दस साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद का कुख्यात, जाेर-जाेर से चिल्लाया- मेरा वीडियो बना लो-वीडियो बना लोग

वहीं, मामले की शिकायत नंदग्राम पुलिस को दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है. अनुमान लगाया जा रहा है लिफ्ट या तो टेक्निकल खराबी की वजह ये फिर प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण फंस गई होगी. जबकि, सोसाइटी में रहने वाले लोग मेंटेनेंस की अमाउंट समय पर जमा करते हैं. इस घटना के बाद सोसाइटी में लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल लापरवाही का है, जिसमें बच्चे की जान तक जा सकती थी. लिहाजा, लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. लोगों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी सोसाइटी में इस तरह की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp हैक कर ठगने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाता था निशाना

बच्चा इस सोसाइटी में अपने किसी परिचित बच्चे से मिलने के लिए आया था. जिस समय हादसा हुआ उस समय लिफ्ट 12वें फ्लोर पर थी. हैरत की बात यह है कि लिफ्ट का अलार्म भी खराब था, जिससे किसी को सूचित नहीं कर पाया. नन्दग्राम पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना कई अन्य सोसाइटी में भी हो चुकी है, जिससे सबक लेना बहुत जरूरी है. पूर्व में कुछ महीने पहले इंदिरापुरम से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी.

दस साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा

वहीं, इस मामले में फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने सभी सोसाइटी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. निर्देश दिया गया है कि सभी आरडब्लूए अपने सीसीटीवी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें. इसके अलावा मेंटेनेंस को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में मेंटेनेंस स्टाफ की लापरवाही की वजह से दस साल के बच्चे की जान खतरे में आ गई. बच्चा करीब एक घंटे सोसाइटी की लिफ्ट में 12वें फ्लोर पर फंसा रहा. बच्चे के लिफ्ट में फंसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, बच्चे के लिफ्ट में फंसने का कारण अभी साफ नहीं हुई है.

मामला राजनगर एक्सटेंशन KKW सृष्टि सोसाइटी के 12वें मंजिल पर एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया. करीब एक घंटे बच्चा लिफ्ट में फंसा रहा. बच्चा किसी तरह से लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब लिफ्ट नहीं खुली और बच्चे का दम घुटने लगा तो उसने अपने कपड़े उतार दिये. बच्चे का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें उसकी बेबसी साफ-साफ देखी जा सकती है. बच्चा जब लिफ्ट से बाहर निकला तो काफी डरा हुआ था. फिलहाल, बच्चे के लिफ्ट में फंसने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

दस साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद का कुख्यात, जाेर-जाेर से चिल्लाया- मेरा वीडियो बना लो-वीडियो बना लोग

वहीं, मामले की शिकायत नंदग्राम पुलिस को दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है. अनुमान लगाया जा रहा है लिफ्ट या तो टेक्निकल खराबी की वजह ये फिर प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण फंस गई होगी. जबकि, सोसाइटी में रहने वाले लोग मेंटेनेंस की अमाउंट समय पर जमा करते हैं. इस घटना के बाद सोसाइटी में लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल लापरवाही का है, जिसमें बच्चे की जान तक जा सकती थी. लिहाजा, लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. लोगों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी सोसाइटी में इस तरह की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp हैक कर ठगने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाता था निशाना

बच्चा इस सोसाइटी में अपने किसी परिचित बच्चे से मिलने के लिए आया था. जिस समय हादसा हुआ उस समय लिफ्ट 12वें फ्लोर पर थी. हैरत की बात यह है कि लिफ्ट का अलार्म भी खराब था, जिससे किसी को सूचित नहीं कर पाया. नन्दग्राम पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना कई अन्य सोसाइटी में भी हो चुकी है, जिससे सबक लेना बहुत जरूरी है. पूर्व में कुछ महीने पहले इंदिरापुरम से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी.

दस साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा

वहीं, इस मामले में फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने सभी सोसाइटी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. निर्देश दिया गया है कि सभी आरडब्लूए अपने सीसीटीवी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें. इसके अलावा मेंटेनेंस को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.