नई दिल्ली: सीबीएससी ने दसवीं कक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए है. इस बार 13 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इसमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 25 स्टूडेंट्स रहे. जिन्हें 498 अंक हासिल हुए हैं.
इस बार कुल 91.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार का परिणाम 2018 के मुकाबले 4.40 % अच्छा रहा. पिछली बार 86.70 फीसदी छात्र पास हुए थे. तिरुवनंतपुरम रीजन ने 12वीं की तरह 10वीं में भी टॉप किया है. तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट 99.85 फीसदी रहा. जबकि दिल्ली का पासिंग प्रतिशत 80.97 प्रतिशत रहा.
नोएडा से 2 टॉपर...
नोएडा के बाल भारती स्कूल के दिव्यांश वाधवा ने 499 नंबर के साथ टॉप किया और लोटस वैली के सिद्धांत ने भी 499 अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं. 1761078 छात्र इस बार परीक्षा में बैठे थे जिसमें से1604428 उत्तीर्ण हुए हैं.
छात्र CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.