गाजियाबाद: जिले में अवैध दुकानों पर प्रशासन का पीला पंजा जमकर चला है. दरअसल स्थानीयों की मांग पर साहिबाबाद स्थित 20 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है. ये सभी दुकानें अवैध रूप से लंबे समय से चलाई जा रही थीं.
अतिक्रमण करने वालों पर लगेगा जुर्माना
अधिकारियों का कहना है कि अवैध दुकान चलाने वालों पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी. दुकानें तोड़ने पर जो खर्च आया है, वह भी उन्हीं से ही वसूला जाएगा. लंबे समय से अवैध दुकानों की शिकायत मिल रही थी. बीते हफ्ते से लगातार प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. इसे पहले पसोंडा इलाके में अवैध दुकानों के बाहर पसरा अतिक्रमण हटाया गया था.
नगर निगम ने दी सख्त हिदायत
नगर निगम के अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी है कि अवैध रूप से चल रही दुकानें खुद ही तोड़ दी जाएं, नहीं तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. इसके अलावा अतिक्रमण न करने की भी हिदायत दी गई है. अतिक्रमण और अवैध दुकानों से लोगों को परेशानी होती है और जाम की समस्या भी पैदा होती है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट वायुसेना में होगा शामिल, हर तरह के बम को कर सकता है डिफ्यूज