ETV Bharat / state

पत्नी से मारपीट के आरोपी की थाने में मौत, पुलिस ने बताया खुदकुशी का मामला

गाजियाबाद के विजयनगर थाने में बंद एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पत्नी से मारपीट के चलते थाने में बंद था. व्यक्ति की मौत के बाद से पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इसे खुदकुशी का मामला करार दिया है.

पत्नी से मारपीट के आरोपी की थाने में मौत
पत्नी से मारपीट के आरोपी की थाने में मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:11 AM IST

गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की हिरासत में एक आरोपी की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शमशेर नाम के आरोपी को पत्नी से मारपीट के मामले में पुलिस विजय नगर थाने लेकर आई थी. शराब के नशे में ही आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पत्नी से मारपीट के आरोपी की थाने में मौत.

पुलिस कस्टडी में मौत पर उठे सवाल

अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. सवाल यह है कि थाने में पुलिस सुरक्षा के बीच एक आरोपी ने हवालात में फंदा लगा लिया और पुलिसकर्मियों को कानों-कान भनक तक कैसे नहीं लगी? शमशेर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शमशेर की पत्नी और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना है कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता. उन्होंने बस पति के शराब पीकर मारपीट की सूचना पुलिस को दी थी. मृतक का परिवार विजय नगर थाना क्षेत्र के मवई इलाके का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया खुदकुशी का मामला

सवाल यह भी है कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है? क्योंकि थाने में किसी भी आरोपी की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की ही होती है. जब आरोपी अपनी ही शर्ट का फंदा बना रहा था तो उसे किसी ने क्यों नहीं देखा? अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी बाकी की तस्वीर साफ हो पाएगी. हालांकि पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही है.

गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की हिरासत में एक आरोपी की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शमशेर नाम के आरोपी को पत्नी से मारपीट के मामले में पुलिस विजय नगर थाने लेकर आई थी. शराब के नशे में ही आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पत्नी से मारपीट के आरोपी की थाने में मौत.

पुलिस कस्टडी में मौत पर उठे सवाल

अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. सवाल यह है कि थाने में पुलिस सुरक्षा के बीच एक आरोपी ने हवालात में फंदा लगा लिया और पुलिसकर्मियों को कानों-कान भनक तक कैसे नहीं लगी? शमशेर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शमशेर की पत्नी और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना है कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता. उन्होंने बस पति के शराब पीकर मारपीट की सूचना पुलिस को दी थी. मृतक का परिवार विजय नगर थाना क्षेत्र के मवई इलाके का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया खुदकुशी का मामला

सवाल यह भी है कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है? क्योंकि थाने में किसी भी आरोपी की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की ही होती है. जब आरोपी अपनी ही शर्ट का फंदा बना रहा था तो उसे किसी ने क्यों नहीं देखा? अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी बाकी की तस्वीर साफ हो पाएगी. हालांकि पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.