गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी पहले ही त्रिस्तरीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. जिसके मद्देनजर आज आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी के नेतृत्व में आप पार्टी के चुनाव प्रभारी सचिन तेवतिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुजीब सैफी सहित काफी नेता मुरादनगर ब्लॉक के शहजादपुर, रावली, नेकपुर, रेवड़ी रेवडा गांव सहित गांवों में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाने पहुंचे हैं.
गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने बताया कि आज उनका शहजादपुर गांव आगामी जिला पंचायत चुनाव से संबंधित कार्यक्रम है. इसके बाद वह रावली, नेकपुर और रेवड़ी रेवड़ा गांवों में जाकर ग्रामीणों को अपनी पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे. दुसरे राजनीतिक दल और आम आदमी पार्टी में क्या फर्क है और दिल्ली सरकार के कामों को वह जनता के बीच जाकर बता रहे हैं.
ये भी पढेंः मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, अप्रैल से दौड़ेंगे वाहन
ग्रामीणों को दिलाई पार्टी की सदस्यता
जिलाध्यक्ष का कहना है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है. जनता के मन में आम आदमी पार्टी घर कर रही है. इसीलिए आज के कार्यक्रम में शहजादपुर गांव के वर्तमान प्रधान और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. आप पार्टी गाजियाबाद की 14 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लडकर कम से कम 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
14 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
आप पार्टी के गाजियाबाद जिला कार्यकारिणी के सदस्य मुजीब सैफी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर उन्होंने गांवों में आज सदस्यता अभियान चलाया है. बहुत लोगों ने आप की सदस्यता ली है. और वह सभी चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं.