गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय चुनावों को लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी है. जिसके मद्देनजर अब आप पार्टी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन करते हुए बूथ स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मोदीनगर के सिकरी खुर्द गांव में आम आदमी पार्टी ने ग्राम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली सरकार के कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और विधायक करतार सिंह तंवर मुख्य अतिथि के रूप पर पहुंचे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में 'आप' के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ईटीवी भारत को आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि शुक्रवार को उनका मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव में इसलिए आना हुआ है क्योंकि 'आप' लगातार अपने संगठन को त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर मजबूत कर रही है.
'2022 में बनाएंगे सरकार'
राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण वजह यह भी है कि आजकल उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. योगी जी कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं. महिलाएं, दलित, पिछड़ा वर्ग और न ही अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं. इसके साथ ही यूपी के स्कूलों के हालत भी बद से बदतर हो चुके हैं. इसीलिए 2022 में 'आप' यूपी में सरकार बनाएगी.