नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार में एक छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई. इमारत के झुकते ही आसपास के मकानों में रहने वाले परिवारों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के सभी घरों को खाली करा दिया.
एक साल पहले भी मकान हुआ था सील
आपको बता दें कि जो छह मंजिल मकान झुका है, उसे प्रशासन ने एक साल पहले सील कर दिया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से उस मकान की सीलिंग को खोल कर उसका इस्तेमाल रहने के लिए किया जा रहा था.
मकान के अचानक एक तरफ झुक जाने के बाद उसमें रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सभी लोगों को मकान से सकुशल बाहर निकाल लिया. एहतियात के तौर पर उस मकान के आसपास बैरिकेडिंग भी की गई है.
खोड़ा में हो रहे हैं अवैध निर्माण
गौरतलब है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यह दावा करता आया है कि गाजियाबाद जिले में कही अवैध निर्माण नहीं हो रहा, लेकिन आरोप है कि खोड़ा के कई इलाकों में अवैध निर्माण का धंधा जोरों पर चल रहा है.