ETV Bharat / state

गाजियाबाद में प्रदूषण फैलानी वाली 6 अवैध फैक्ट्रियां सील - ghaziabad news in hindi

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली 6 अवैध फैक्ट्रियों को सील कर दिया है. प्रशासन की निगरानी में नगर निगम और प्रदूषण कंट्रोल विभाग ने यह कार्रवाई की है.

प्रदूषण फैलानी वाली 6 अवैध फैक्ट्रियां सील.
प्रदूषण फैलानी वाली 6 अवैध फैक्ट्रियां सील.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 2:58 PM IST

गाजियाबाद: जिले में प्रदूषण के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. हिंडन विहार इलाके में प्रशासन की टीम ने प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों और गोदामों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ये फैक्ट्रियां और गोदाम अवैध रूप से चलाए जा रहे थे, जिसकी जानकारी पर पहुंची टीम ने रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे इन फैक्ट्रियों और गोदामों को सील कर दिया है.

प्रदूषण फैलानी वाली 6 अवैध फैक्ट्रियां सील.

एनजीटी के आदेश पर की कार्रवाई
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर एनजीटी के सख्त आदेश है कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों और वाहनों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. गाजियाबाद SDM सदर DP सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर गाजियाबाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा हिंडन विहार इलाके में कई फैक्ट्रियों को सील किया गया. काफी लंबे समय से ये फैक्ट्रियां अवैध तरीके से चलाई जा रही थीं.

लगातार जारी रहेगा अभियान
एसडीएम ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. प्रशासन ने साफ कर दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी. दीवाली के नजदीक आने पर एनसीआर में प्रदूषण की चादर पूरी तरह से आसमान को ढंक लेती है, लेकिन इस बार पहले से ही ठोस कदम उठाए जा रहे है. EPCA की नजर भी दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण पर लगातार बनी है.

गाजियाबाद: जिले में प्रदूषण के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. हिंडन विहार इलाके में प्रशासन की टीम ने प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों और गोदामों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ये फैक्ट्रियां और गोदाम अवैध रूप से चलाए जा रहे थे, जिसकी जानकारी पर पहुंची टीम ने रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहे इन फैक्ट्रियों और गोदामों को सील कर दिया है.

प्रदूषण फैलानी वाली 6 अवैध फैक्ट्रियां सील.

एनजीटी के आदेश पर की कार्रवाई
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर एनजीटी के सख्त आदेश है कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों और वाहनों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. गाजियाबाद SDM सदर DP सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर गाजियाबाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा हिंडन विहार इलाके में कई फैक्ट्रियों को सील किया गया. काफी लंबे समय से ये फैक्ट्रियां अवैध तरीके से चलाई जा रही थीं.

लगातार जारी रहेगा अभियान
एसडीएम ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. प्रशासन ने साफ कर दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी. दीवाली के नजदीक आने पर एनसीआर में प्रदूषण की चादर पूरी तरह से आसमान को ढंक लेती है, लेकिन इस बार पहले से ही ठोस कदम उठाए जा रहे है. EPCA की नजर भी दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण पर लगातार बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.