ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गड्ढे में दबाकर रखे थे ठगी के 50 लाख रुपये, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

हरियाणा पुलिस ने गाजियाबाद में एक खाली प्लॉट में खुदाई कर 50 लाख रुपये बरामद किए हैं. मजदूरों से ठगी के दो आरोपियों ने गड्ढे में दबाकर ये रुपये छुपाए थे. पुलिस ने रुपये मिलने की बात स्वीकार की है, लेकिन राशि उजागर नहीं की है.

पुलिस ने ठगी के 50 लाख रुपये बरामद किए
पुलिस ने ठगी के 50 लाख रुपये बरामद किए
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:08 PM IST

गाजियाबाद: मिट्टी में खोदे गए गड्ढे में से 50 लाख रुपये (50 lakh rupees) बरामद होने की खबर है. हरियाणा पुलिस जब ठगी के दो आरोपियों को लेकर गाजियाबाद पहुंची तो गड्ढा खोदा गया. जहां से ये रकम बरामद की गई (kept in a pit ). दोनों आरोपियों को पूर्व में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक कंपनी बनाकर मजदूरों को डेली वेजेज पर भेजने का कॉन्ट्रैक्ट लिया था लेकिन मजदूरों की मजदूरी नहीं दी और करीब एक करोड़ रुपये डकार गए थे.

जानकारी देते एएसआई राजेश कुमार

ये भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में अपहरण व गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को फांसी

गरीब मजदूरों की मजदूरी हड़प गए थे ठग : मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के महेंद्र पुरी का है. हरियाणा के रोहतक से पुलिस की एक टीम कीर्ति और विकास नाम के दो आरोपियों को लेकर यहां पहुंची थी. देर रात पुलिस यहां पर पहुंची और दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई. सुबह तक लगातार आरोपियों के साथ पुलिस यहां पर छानबीन करती रही. यहां पहुंचने का मकसद बेहद खास था. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से हैं.

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और छानबीन के लिए उनको अलग-अलग जगह ले जाया जा रहा है. जब पुलिस यहां पहुंची तो यह पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई. दोनों आरोपियों ने एक खाली प्लॉट के पास एक जगह पुलिस को दिखाई, जहां पर खुदाई की गई. बताया जा रहा है कि इस खुदाई में करीब 50 लाख की नकदी पुलिस ने बरामद की है. आरोपियों ने इस रकम की ठगी किसी और से नहीं की थी बल्कि गरीब मजदूरों से की गई थी. यह रकम उन मजदूरों को देने के बजाय आरोपी फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

50 लाख नकदी हुई बरामद, और की हो रही तलाश : रोहतक पुलिस के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने एक कॉन्ट्रैक्ट कंपनी बनाई थी. इसके माध्यम से गरीब मजदूरों को रोजाना का काम दिलवाया जाता था. मजदूरों ने जब काम पूरा कर लिया तो उनको उनकी मजदूरी देने के बजाय आरोपी फरार हो गए थे. क्योंकि सारा भुगतान कंपनी के पास होता था. लिहाजा मजदूर कुछ नहीं कर पाए थे. मामला पुलिस तक गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. मगर आरोपियों ने रकम किसी बैंक में रखने के बजाय मिट्टी में छुपा रखी थी.

एएसआई राजेश कुमार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि कुल कितनी रकम बरामद हुई है. मगर खबर यही है कि 50 लाख की नकदी बरामद हो गई है. आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे पुलिस अन्य जगहों से भी इसी तरह से रकम बरामद होने की उम्मीद जता रही है.

ये भी पढ़ें- Rape In Muzaffarnagar: किराएदार पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

गाजियाबाद: मिट्टी में खोदे गए गड्ढे में से 50 लाख रुपये (50 lakh rupees) बरामद होने की खबर है. हरियाणा पुलिस जब ठगी के दो आरोपियों को लेकर गाजियाबाद पहुंची तो गड्ढा खोदा गया. जहां से ये रकम बरामद की गई (kept in a pit ). दोनों आरोपियों को पूर्व में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक कंपनी बनाकर मजदूरों को डेली वेजेज पर भेजने का कॉन्ट्रैक्ट लिया था लेकिन मजदूरों की मजदूरी नहीं दी और करीब एक करोड़ रुपये डकार गए थे.

जानकारी देते एएसआई राजेश कुमार

ये भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में अपहरण व गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को फांसी

गरीब मजदूरों की मजदूरी हड़प गए थे ठग : मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के महेंद्र पुरी का है. हरियाणा के रोहतक से पुलिस की एक टीम कीर्ति और विकास नाम के दो आरोपियों को लेकर यहां पहुंची थी. देर रात पुलिस यहां पर पहुंची और दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई. सुबह तक लगातार आरोपियों के साथ पुलिस यहां पर छानबीन करती रही. यहां पहुंचने का मकसद बेहद खास था. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से हैं.

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और छानबीन के लिए उनको अलग-अलग जगह ले जाया जा रहा है. जब पुलिस यहां पहुंची तो यह पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई. दोनों आरोपियों ने एक खाली प्लॉट के पास एक जगह पुलिस को दिखाई, जहां पर खुदाई की गई. बताया जा रहा है कि इस खुदाई में करीब 50 लाख की नकदी पुलिस ने बरामद की है. आरोपियों ने इस रकम की ठगी किसी और से नहीं की थी बल्कि गरीब मजदूरों से की गई थी. यह रकम उन मजदूरों को देने के बजाय आरोपी फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

50 लाख नकदी हुई बरामद, और की हो रही तलाश : रोहतक पुलिस के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने एक कॉन्ट्रैक्ट कंपनी बनाई थी. इसके माध्यम से गरीब मजदूरों को रोजाना का काम दिलवाया जाता था. मजदूरों ने जब काम पूरा कर लिया तो उनको उनकी मजदूरी देने के बजाय आरोपी फरार हो गए थे. क्योंकि सारा भुगतान कंपनी के पास होता था. लिहाजा मजदूर कुछ नहीं कर पाए थे. मामला पुलिस तक गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. मगर आरोपियों ने रकम किसी बैंक में रखने के बजाय मिट्टी में छुपा रखी थी.

एएसआई राजेश कुमार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि कुल कितनी रकम बरामद हुई है. मगर खबर यही है कि 50 लाख की नकदी बरामद हो गई है. आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे पुलिस अन्य जगहों से भी इसी तरह से रकम बरामद होने की उम्मीद जता रही है.

ये भी पढ़ें- Rape In Muzaffarnagar: किराएदार पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.