बुलंदशहर: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के आए दिन अजीबोगरीब और बेतुके बयान सामने आते जा रहे हैं, फिर एक बार देश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अजीबोगरीब बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं.
कई बार पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा को फिर एक बार बीजेपी द्वारा पुनः गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी बनाया गया है, महेश शर्मा का अब एक और वीडियो फिर एक बार सामने आया है, वीडियो गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के बुलंदशहर जनपद में लगने वाली विधानसभा सिकंदराबाद के गुलावठी कस्बे से जुड़ा है, इस वीडियो में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को गुलावठी कस्बे के व्यापारियों और बीजेपी के पदाधिकारियों ने अपना दर्द सुनाना शुरू किया तो लोग ग़ुस्से में थे, खासतौर से इस बन्द कमरे में हो रही मीटिंग में गुलावठी कस्बे के भाजपाई और व्यापारी एकत्रित थे, जब उनके द्वारा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य न कराने की बातें नाराज व्यापारियों ने रखनी शुरू की तो वहां मंत्री महेश शर्मा के भाव ही बदल गए ,लोगों ने आरोप लगाया कि आपकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने व्यापारी वर्ग को चोर कहा और आपने क्यों कभी गुलावठी क्षेत्र मे अपने कार्यकाल में कोई कार्य नहीं कराया जिस पर मंत्री जी ने बेतुकी बयानबाजी कर दी.
महेश शर्मा ने अपनी जाति से अपना संबोधन शुरू करते हुए पहले अपनी जाति का बखान किया और उसके बाद फिर अपने कर्म का अजीबोगरीब तरीके से बखान करते नजर आए उसके बाद जो वह बोले वह सभी को चौंकाने वाला था ,महेश शर्मा ने कहा कि यह आप सभी लोगों की गलती है ,और सांसद बनाया तो भुगतो सजा, मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि अगर आप मुझे सांसद ना बनाते तो आज यह दिन ना देखना पड़ता. इस वीडियो में वह लोगों से कहते दिख रहे हैं कि मुझे आपने सांसद बनाया और अब उसके बाद मुझे 4 मंत्रालयों का प्रभार मिल गया, आप मुझे सिर्फ विधायक बनाते तो मैं क्षेत्र में रहता और 5 साल बाद फिर मैं चुनाव में जाता फिर आप मुझे लोक सभा सांसद बनाते और उसके बाद इस तरह से करीब 20 साल मुझे मंत्री बनने में लगते और मेरे जूते भी घिसते और उसके बाद आप फिर मुझसे कहते कि रोज-रोज हमारे बीच में आ जाता है.
बहरहाल यह वीडियो कुछ दिन पुरानामानाजा रहाहै ,लेकिन वीडियो में मौजूद बीजेपी नेताओं में कई नेताओं ने इसकी पुष्टि की है.