नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्कूलों में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई. जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना, जनपद में लैंगिक समानता को बढ़ाना, समान लिंगानुपात स्थापित करना और बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक भाव पैदा करना है.
महिला सशक्तिकरण
कार्यक्रम का उद्देश्य 6 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान करना है. जिससे बालिकाएं विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर पाएं. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर में आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें- JNU हिंसा: AMU समेत उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हाई अलर्ट
स्कूल और कॉलेज छात्रों को बनाएंगे सशक्त
स्कूल और कॉलेज छात्रों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. बता दें की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.