ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 इलाके में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और कार जब्त की है. आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही बताया गया कि बीटा-2 इलाके में पी-3 से परी चौक जाने वाले सर्विस रोड पर पुलिस ने संदिग्ध कार सवार को रुकने का इशारा किया. इस पर कार की रफ्तार और तेज हो गई. पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी बंटी के रूप में हुई है. आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहा था. उसके कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए 2 मोबाइल फोन, तमंचा, 1 खोखा, 2 जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की एसेंट कार बरामद की है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बसपा राज में फूले-फले पूर्व MLC भाइयों पर यूपी पुलिस का शिकंजा, जब्त होगी 21 करोड़ की संपत्ति
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है. इसके अन्य साथियों को पहले ही जेल भेज दिया गया है. जिसमें एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ था. बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप