नई दिल्ली/ गौतमबुध्दनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों को तीसरी बार फ्री सेवा देने का ऐलान किया है. बहने रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क सफर कर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने जा सकेंगी. नोएडा मोरना डिपो के एआरएम अनुराग यादव ने बताया कि ये सेवा 14 अगस्त रात्रि 12 बजे से लेकर 15 अगस्त रात्रि 12 बजे तक होगी.
मिलेगा जीरो रुपए का टिकट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में यूपी रोडवेज ने फ्री सेवा की व्यवस्था की है. ARM अनुराग यादव ने बताया कि परिचालक टिकट तो देंगे लेकिन वो जीरो रुपये की होगी. मेरठ, आगरा समेत रूटों पर यह सुविधा मिलेगी. इसके लिए नोएडा मोरना बस डिपो में 229 बसें मौजूद है.
बिना रुपये दिए महिलाएं ले सकेंगी टिकट-
ARM अनुराग यादव ने कहा कि महिला यात्रियों से अपील है कि वे टिकट जरूर लें लेकिन पैसे न दें. वहीं अगर परिचालक के खिलाफ पैसे लेने की कोई भी शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.
यूपी के मुख्य शहरों के लिए चलाई जाएंगी बसें
अधिकारी ने बताया कि नोएडा से मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी समेत सभी मुख्य शहरों के लिए बसें चलाई जाएगीं.